मौजूदा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ram nath kovind)का विदाई समारोह शनिवार 23 जुलाई को शाम 5.30 बजे संसद भवन के सेंट्रल हॉल में होगा. इस मौके पर प्रधानमंत्री, उप राष्ट्रपति, लोकसभा स्पीकर समेत सभी लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य मौजूद रहेंगे. विदाई समारोह के बाद हाई-टी होगा और लोकसभा स्पीकर विदाई भाषण देंगे. इस दौरान रामनाथ कोविंद को सदस्यों की ओर से प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिंन्ह और सांसदों द्वारा हस्ताक्षरित एक हस्ताक्षर पुस्तिका भी भेंट की जाएगी.
गौरतलब है कि नए राष्ट्रपति पद के लिए वोटिंग 18 जुलाई को होंगी और और 21 जुलाई को नतीजे घोषित होंगे. .राष्ट्रपति चुनाव के लिए NDA की प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू का मुकाबला विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा से है. अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार में सिन्हा विदेश और वित्त मंत्रालय की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. . वे बीजेपी से नाता तोड़कर अब तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए हैं.
* लॉरेंस विश्नोई गैंग पर बड़ा खुलासा, सलमान खान को धमकाने की ऐसे चल रही थी प्लानिंग
* भारत में नए COVID-19 केसों में 19 फीसदी उछाल, पिछले 24 घंटे में 20,139 नए मामले
* बिगड़ सकती है बाढ़ की स्थिति, खतरे के निशान से ऊपर बह रहीं 22 नदियां, 8 राज्यों में अलर्ट
मुंबई में द्रौपदी मुर्मू की बैठक, समर्थन के बाद भी उद्धव गुट को न्योता नहीं