2,000 रुपये का नोट प्रचलन से बाहर करने की घोषणा के बाद आम आदमी के मन में उमड़ने वाले सभी सवालों के जवाब लेकर हम आए हैं...
शुक्रवार (19 मई, 2023) को, यानी पिछले हफ्ते अचानक 2,000 रुपये के नोट को प्रचलन से बाहर कर दिए जाने की घोषणा की गई थी, और कहा गया कि जनता अपने पास मौजूद नोटों को मंगलवार, 23 मई, 2023 से शनिवार, 30 सितंबर, 2023 के बीच बैंकों में जाकर छोटे नोटों (500 रुपये या 100 रुपये या उससे भी छोटे मूल्य के नोट) की सूरत में बदलवा सकती है, या अपने पास मौजूद 2,000 रुपये के नोटों को अपने बैंक खाते में जमा करवा सकती है. वर्ष 2016 में हुई नोटबंदी (जिसमें तत्कालीन 500 रुपये के नोट और 1,000 रुपये के नोट को अचानक बंद कर देने की घोषणा की गई थी) के दौरान नए नोटों की सीमित उपलब्धता के चलते जनता को काफी परेशानियां हुई थीं, और उन्हीं घटनाओं को याद कर-करके जनता के मन में इस बार भी कई तरह के सवाल उमड़ रहे हैं. हम आपके लिए लेकर आए हैं, ऐसे सभी सवालों के जवाब.
2,000 रुपये के नोटों को बदलवाने से जुड़े 10 बड़े सवालों के जवाब
- क्या 2,000 रुपये का नोट भी कुछ साल पहले बंद कर दिए गए 500 और 1,000 रुपये के नोट की तरह विमुद्रीकृत (डीमॉनिटाइज़ या Demonetise) कर दिया गया है...?
2,000 रुपये के नोट को प्रचलन से बाहर कर दिया गया है, लेकिन इसे विमुद्रीकृत (डीमॉनिटाइज़) नहीं किया गया है, और 2,000 रुपये का नोट वैध मुद्रा बना रहेगा. - क्या 2,000 रुपये के सिर्फ 10 नोट, यानी 20,000 रुपये ही बदलवाए जा सकेंगे...?
RBI की घोषणा के अनुसार, किसी भी बैंक की किसी भी शाखा में कोई भी शख्स एक बार में 2,000 रुपये के 10 से ज़्यादा नोट (यानी 20,000 रुपये से ज़्यादा) नहीं बदलवा सकेगा, लेकिन एक ही दिन में अगर कोई शख्स बार-बार बैंक काउंटर पर जाकर नोट बदलवा सकता है, तो उसे अनुमति होगी... यानी एक ही दिन में अगर कोई शख्स 10-12 बार लाइन में लगकर काउंटर पर पहुंचता है, तो वह हर बार 10-10 नोट कर एक ही दिन में 100-120 नोट बदलवा सकेगा. कोई भी शख्स नोट बदलवाने का काम कई दिन तक भी करता रह सकता है. - क्या 2,000 रुपये के नोटों को बदलवाने के लिए पिछली नोटबंदी की तरह ही बैंकों में फॉर्म भरना होगा...?
2,000 रुपये के नोटों को बदलवाने के लिए किसी भी तरह का कोई फॉर्म नहीं भरना होगा. 2,000 रुपये का नोट बदलवाने बैंक पहुंचे शख्स को नोटों को बदलवाने के लिए किसी तरह का पहचानपत्र दिखाने की भी कोई ज़रूरत नहीं होगी. - क्या 2,000 रुपये के नोटों को बैंक खाते में जमा करवाने की भी कोई सीमा है...?
2,000 रुपये के नोटों को बदलवाने के लिए एक बार में 10 नोटों की सीमा तय की गई है, लेकिन 2,000 रुपये के नोटों की सूरत में बैंक खाते में किसी भी रकम को जमा करवाया जा सकता है, और उसके लिए कोई सीमा तय नहीं की गई है. हालांकि बैंक खाते में नकदी जमा करवाने से जुड़े पहले से मौजूद नियमों का पालन करना होगा. - क्या 2,000 रुपये का नोट अब वैध मुद्रा है, और इसके ज़रिये खरीदारी या भुगतान किया जा सकता है...?
RBI की घोषणा के अनुसार, 2,000 रुपये का नोट वैध मुद्रा है, और बना रहेगा. यानी इसके ज़रिये कोई भी खरीदारी या भुगतान किया जा सकता है. - क्या बैंक खाता नहीं होने की सूरत में 2,000 रुपये के नोट बदलवा सकते हैं...?
जी हां... बैंक खाता नहीं होने की सूरत में भी किसी भी बैंक की किसी भी शाखा में जाकर 2,000 रुपये के नोट बदलवाए जा सकते हैं. - क्या 2,000 रुपये के नोटों को सिर्फ उसी बैंक शाखा में बदलवा सकते हैं, जिसमें आपका खाता है...?
जी नहीं... 2,000 रुपये के नोटों को बदलवाने के लिए किसी भी बैंक की किसी भी शाखा में पहुंचा जा सकता है, और नोट बदलवाए जा सकते हैं. - क्या वरिष्ठ नागरिक 2,000 रुपये के 10 से ज़्यादा नोट बदलवा सकते हैं...?
जी नहीं... वरिष्ठ नागरिकों को भी एक बार में 2,000 रुपये के 10 नोट बदलवाने की ही अनुमति है... हालांकि नोट बदलवाने के स्थान पर खाते में जमा करवाने की स्थिति में बाकी लोगों की तरह वरिष्ठ नागरिकों के लिए भी कोई सीमा नहीं है, और कितनी भी संख्या में नोटों को बैंक अकाउंट में जमा करवाया जा सकता है. - 2,000 रुपये के नोटों को कब तक बैंकों में जाकर बदलवाया जा सकता है...?
RBI की फिलहाल की गई घोषणा के मुताबिक, 2,000 रुपये के नोटों को आज, यानी मंगलवार, 23 मई, 2023 से शनिवार, 30 सितंबर, 2023 तक किसी भी बैंक की किसी भी शाखा में जाकर बदलवाया जा सकता है. - 2,000 रुपये के नोटों को कब तक बैंक खातों में जमा करवाया जा सकता है...?
RBI की फिलहाल की गई घोषणा के मुताबिक, 2,000 रुपये के नोटों को आज, यानी मंगलवार, 23 मई, 2023 से शनिवार, 30 सितंबर, 2023 तक बैंक खातों में जमा करवाया जा सकता है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Featured Video Of The Day
Parliament में धक्का मुक्की मामले ने पकड़ा तूल, Rahul Gandhi को घेरने में जुटी BJP | Sawaal India Ka