ठगी का शिकार हुए मशहूर एक्टर राकेश बेदी, आर्मी ऑफिसर बताकर स्कैमर ने लगाया चूना

शिकायत के मुताबिक राकेश बेदी का पुणे में एक फ्लैट है.  वह इसे बेचना चाहता थे इसलिए उसने नो ब्रोकर डॉट कॉम में विज्ञापन डाला था. एक व्यक्ति ने अज्ञात नंबर से कॉल कर बताया कि वह फ्लैट खरीदने में रुचि रखता है और वो अपने आर्मी अकाउंट से पेमेंट करेगा. लेकिन फिर उसने राकेश बेदी से कुछ डिपोजिट जमा करने के लिए मजबूर किया.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins

Rakesh Bedi Scam: आजकल ऑनलाइन के जरिए आमलोगों से पैसे ऐंठना आम हो गया है. सरकार कई बार लोगों को सतर्क भी करती है, मगर स्कैमर्स इतनी प्लानिंग के साथ आते हैं कि आम के साथ-साथ खास लोग भी ऑनलाइन फ्रॉड के शिकार हो जाते हैं. अभी हाल ही में देश के मशहूर अभिनेता राकेश बेदी भी ऑनलाइन स्कैम के शिकार हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक, .फोन स्कैम में राकेश बेदी को 85 हजार रुपये का चूना लगा है.उन्होंने पुलिस में शिकायत भी दर्ज की है, इस खबर ने लोगों को चौंका दिया है. फिलहाल पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है.

आर्मी ऑफिसर बताकर लगाया चूना

नए साल के मौके पर बॉलीवुड और टीवी एक्टर राकेश बेदी को चूना लग गया. जानकारी के मुताबिक, सोमवार को अभिनेता ने पुलिस में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज की.अभिनेता एक फोन स्कैम में फंस गए और उनका 85 हजार रुपये का चूना लग गया है.एक हालिया इंटरव्यू में अभिनेता ने बताया कि एक शख्स ने उन्हें आर्मी ऑफिसर बताकर चूना लगाया. फिलहाल इस मामले को दर्ज कर लिया गया है. ओशिवारा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई गई है. आईपीसी की धारा 419,420 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की.

शिकायत के मुताबिक राकेश बेदी का पुणे में एक फ्लैट है.  वह इसे बेचना चाहता थे इसलिए उसने नो ब्रोकर डॉट कॉम में विज्ञापन डाला था. एक व्यक्ति ने अज्ञात नंबर से कॉल कर बताया कि वह फ्लैट खरीदने में रुचि रखता है और वो अपने आर्मी अकाउंट से पेमेंट करेगा. लेकिन फिर उसने राकेश बेदी से कुछ डिपोजिट जमा करने के लिए मजबूर किया. उन्होंने खाते में 85 हजार का भुगतान किया गया लेकिन  बाद में उन्हें पता चला कि उनके साथ धोखाधड़ी हुई है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Canada Temple Attacked: Brampton के हिंदू मंदिर में Khalistani अलगाववादियों की हिंसा से भारत नाराज