गुजरात: लड़की से बात करते देखा तो प्रेमी को पेड़ से बांधकर पीट-पीटकर मार डाला 

एसपी सुधीर देसाई ने बताया कि लड़की के पिता, दादा, चाचा और भाई पर हत्या के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
लड़की की मां ने दोनों को बात करते देख लिया था
वडोदरा:

गुजरात: वडोदरा के पडरा में इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. जिसमें एक लड़की के परिवार ने उसके 20 वर्षीय प्रेमी को पेड़ से बांध पीट-पीटकर मार डाला. बताया जा रहा है कि लड़की की मां ने दोनों को बात करते देख लिया था, जिसके बाद परिवारवालों ने युवक को पकड़कर इतना पीटा कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

एसपी सुधीर देसाई ने जानकारी देते हुए बताया कि लड़की के पिता, दादा, चाचा और भाई पर हत्या के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है. गांव में भी कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए पुलिस बल तैनात किया गया है. फिलहाल गांव में शांति का माहौल है.

इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें एक युवक को कुछ लोग पीटते नजर आ रहे हैं. जानकारी के अनुसार मृतक का नाम जयेश रावल था. मृतक के परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.

Featured Video Of The Day
Maharashtra के नवी मुंबई में ट्रक टर्मिनल में लगी भीषण आग, दूर तक दिखाई दी लपटें | BREAKING NEWS
Topics mentioned in this article