पंजाब में ड्रग्स लेने से रोकने के लिए अपने बेटे को जंजीरों में बांधकर रखता है परिवार

युवक की मां ने बताया कि उनके गांव में ड्रग्स आसानी से उपलब्ध है, उन्होंने सरकार से इस खतरे के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आग्रह किया.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
माता-पिता उसे जंजीर में बांधकर रखते हैं ताकि उसे ड्रग्स लेने से रोक सकें
चंडीगढ़:

पंजाब से एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक शख्स खाट पर जंजीर से बंधा हुआ दिखाई दे रहा है. उसके माता-पिता का कहना है कि वो इस तरह से उसे रोकने के लिए मजबूर हैं, ताकि वो उसे बाहर जाने और ड्रग्स लेने से रोक सकें. उसकी मां ने कहा, "वह रोजाना 800 रुपये के ड्रग शॉट लेता था. वह पिछले पांच-छह सालों से ऐसा कर रहा है."

मोगा जिले में मजदूरों के एक साधारण परिवार से आने वाला 23 वर्षीय ये युवक दिहाड़ी मजदूर के रूप में काम करता था. उसकी मां ने अफसोस जताते हुए कहा "उसने अपना सारा पैसा ड्रग्स में बर्बाद कर दिया, सारा पैसा खर्च करने के बाद वह अपने घर का सामान भी चोरी करने लगा."

उन्होंने कहा, "कभी-कभी वह घरेलू सामान चुरा लेता था और उन्हें ड्रग्स के लिए बेच देता था. पैसे नहीं मिलने पर वह हमारे साथ मारपीट भी करता था."
नशे की लत का इलाज करा रहे युवक को आठ दिन हो गए हैं. उसकी लत से निराश परिवार हर चीज को ताले में बंद रखता है.

मां ने कहा, "वह हमें बहुत परेशान करता है. हमें सब कुछ ताला और चाबी के नीचे रखना पड़ता है. कभी-कभी मैं चारा लाने में मेरी मदद करने के लिए उसकी जंजीरें खोल देती हूं."

उसकी मां ने बताया कि उनके गांव में ड्रग्स आसानी से उपलब्ध है, उन्होंने सरकार से इस खतरे के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा, "हमारे गांव में ही दवाएं बिकती हैं, मैं चाहती हूं कि सरकार सख्त कार्रवाई करे और नशीली दवाओं के खतरे को रोके."

पंजाब, जहां सालों से नशीले पदार्थों पर प्रतिबंध है, फिर भी करोड़ों रुपये की नशीली दवाओं की जब्ती आम बात हो गई है.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mohali Building Collapse News: Basement में अवैध खुदाई से ढह गई बहुमंज़िला इमारत