गृह मंत्रालय नहीं मिला, लेकिन फिर भी शिंदे नंबर-2, महाराष्ट्र में मंत्रालयों के बंटवारे का सार समझिए

डिप्‍टी सीएम एकनाथ शिंदे (CM Eknath Shinde) के खाते में शहरी विकास और लोकनिर्माण यानी PWD विभाग दिया गया है. अजित पवार को फाइनेंस के साथ ही एक्‍साइज डिपार्टमेंट सौंपा गया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

महाराष्ट्र में फडणवीस सरकार ने मंत्रियों को विभाग आवंटित कर दिए गए हैं. राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन (Governor CP Radhakrishnan) ने शनिवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) की सिफारिश के अनुसार मंत्रियों को विभाग आवंटन को मंजूरी दे दी. एक सप्ताह तक चले शीतकालीन सत्र के समापन के बाद लिस्ट जारी की गई है. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गृह, ऊर्जा और कानून विभाग अपने पास रखा है. अजित पवार को वित्त विभाग की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं, एकनाथ शिंदे को शहरी विकास और लोक निर्माण विभाग सौंपा गया है. 

चंद्र शेखर बावनकुले को राजस्व, उदय सामंत को उद्योग, चंद्रकांत पाटिल को उच्च एवं तकनीकी शिक्षा, गणेश नाइक को वन, पंकजा मुंडे को पर्यावरण, हसन मुश्रिफ को मेडिकल एजुकेशन, गुलाबराव पाटिल को पानी आपूर्ति, राधा कृष्ण विखे पाटिल को जलसंपदा, दादा भुसे को स्कूल शिक्षा, अशोल विखे को आदिवासी विकास, प्रताप सरनाईक को परिवहन, धनंजय मुंडे को खाद्य आपूर्ति, अतुल सावे को ओबीसी विकास, संजय शिरसाट को सामाजिक न्याय और भरत गोगवाले को रोजगार विभाग की जिम्मेदारी दी गई है. 

ये भी पढ़ें-:

मुंबई: मंत्री पद नहीं मिलने से नाराज शिवसेना विधायक नरेंद्र भोंडेकर ने पार्टी पद से दिया इस्तीफा

शिंदे को मिल गया उनके मन का विभाग
डिप्‍टी सीएम एकनाथ शिंदे के खाते में शहरी विकास और लोकनिर्माण यानी PWD विभाग दिया गया है. अजित पवार को फाइनेंस के साथ ही एक्‍साइज डिपार्टमेंट सौंपा गया है. एकनाथ शिंदे को शहरी विकास के साथ ही पीडब्‍ल्‍यूडी की जिम्‍मेदारी सौंपी गई है.महाराष्ट्र में  शहरी विकास और  पीडब्‍ल्‍यूडी को कमाई वाला मंत्रालय माना जाता है.शिंदे के सहयोगियों को भी अच्छे मंत्रालय मिले हैं. शिवसेना से शंभूराज देसाई को पर्यटन, खनन और पूर्व सैनिक कल्याण, प्रताप सरनाईक को परिवहन, उदय सामंत को मराठी भाषा के साथ उद्योग विभाग, गुलाबराव पाटिल को जल आपूर्ति और स्वच्छता, दादा भुसे को स्कूली शिक्षा और संजय राठौड़ को मृदा और जल संरक्षण विभाग दिया गया है. 

चंद्र शेखर बावनकुले को राजस्व, उदय सामंत को उद्योग, चंद्रकांत पाटिल को उच्च एवं तकनीकी शिक्षा, गणेश नाइक को वन, पंकजा मुंडे को पर्यावरण, हसन मुश्रिफ को मेडिकल एजुकेशन, गुलाबराव पाटिल को पानी आपूर्ति, राधा कृष्ण विखे पाटिल को जलसंपदा, दादा भुसे को स्कूल शिक्षा, अशोल विखे को आदिवासी विकास, प्रताप सरनाईक को परिवहन, धनंजय मुंडे को खाद्य आपूर्ति, अतुल सावे को ओबीसी विकास, संजय शिरसाट को सामाजिक न्याय और भरत गोगवाले को रोजगार विभाग की जिम्मेदारी दी गई है.

बता दें कि 15 दिसंबर को महायुति के 39 मंत्रियों ने शपथ ली थी. इनमें भाजपा के 19, शिवसेना शिंदे गुट के 11 और एनसीपी अजित पवार गुट के नौ मंत्री शामिल थे.

बताते चलें कि एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के महायुति गठबंधन ने राज्य की 288 विधानसभा सीटों में से 236 सीटों पर जीत दर्ज की थी. जबकि कांग्रेस, शिवसेना का उद्धव गुट और राकांपा के शरद पवार गुट के महा विकास अघाड़ी (एमवीए) गठबंधन ने केवल 49 सीटों पर जीत हासिल की थी.  

यहां देखिए मंत्रियों की पूरी लिस्‍ट 

मंत्री का नामपार्टी कैबिनेट मंत्री/राज्‍यमंत्री 
चंद्रशेखर बावनकुलेभाजपा कैबिनेट
राधाकृष्ण विखे पाटीलभाजपा कैबिनेट
हसन मुश्रीफएनसीपीकैबिनेट
धनंजय मुंडेएनसीपीकैबिनेट
चंद्रकांत पाटीलभाजपा कैबिनेट
गिरीश महाजनभाजपा कैबिनेट
गुलाबराव पाटीलशिवसेना कैबिनेट
गणेश नाईकभाजपा कैबिनेट
मंगल प्रभात लोढाभाजपा कैबिनेट
दादाजी भुसेशिवसेना कैबिनेट
संजय राठौड़शिवसेना कैबिनेट
उदय सामंतशिवसेना कैबिनेट
जयकुमार रावलभाजपाकैबिनेट
पंकजा मुंडेभाजपाकैबिनेट
अतुल सावेभाजपाकैबिनेट
अशोक उईकेभाजपाकैबिनेट
शंभूराजे देसाईशिवसेनाकैबिनेट
आशीष शेलारभाजपाकैबिनेट
दत्तात्रेय विठोबा भरणे एनसीपीकैबिनेट
अदिति सुनील तटकरेएनसीपीकैबिनेट
शिवेंद्र राजे भोसलेभाजपाकैबिनेट
माणिकराव कोकाटेएनसीपीकैबिनेट
जयकुमार गोरेभाजपाकैबिनेट
नरहरि सीताराम जिरवालएनसीपीकैबिनेट
संजय सावकारेभाजपाकैबिनेट
संजय शिरसाटशिवसेनाकैबिनेट
प्रताप सरनाईकशिवसेनाकैबिनेट
भरत गोगावलेशिवसेनाकैबिनेट
मकरंद जाधवएनसीपीकैबिनेट
नितेश राणे भाजपाकैबिनेट
आकाश फुंडकरभाजपाकैबिनेट
बाबासाहेब पाटीलएनसीपीकैबिनेट
प्रकाश आंबेडकरशिवसेना कैबिनेट
माधुरी मिसालभाजपा राज्‍यमंत्री
आशीष जायसवालशिवसेनाराज्‍यमंत्री
डॉ पंकज भोयरभाजपाराज्‍यमंत्री
मेघना बोर्डिकर साकोरेभाजपाराज्‍यमंत्री
इंद्रनील नाईकएनसीपीराज्‍यमंत्री
योगेश कदमशिवसेना राज्‍यमंत्री

Featured Video Of The Day
Trump Tariff On India: America के टैरिफ को तोड़ेगा 'त्योहार' | India US Relation | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article