बालासोर छात्रा आत्मदाह मामले में UGC ने जांच के लिए बनाई फैक्ट फाइंडिंग टीम

इस कमेटी का काम होगा कि ये घटना से जुड़े हालातों की जांच करे. यह जांचेगी कि कॉलेज ने UGC के यौन उत्पीड़न रोकने वाले नियमों का सही तरीके से पालन किया या नहीं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बालासोर मामले में यूजीसी ने बनाई कमेटी
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • ओडिशा के बालासोर में छात्रा के आत्मदाह मामले की जांच के लिए यूजीसी ने एक फैक्ट फाइंडिंग कमेटी का गठन किया है.
  • कमेटी को सात दिनों के भीतर अपनी जांच रिपोर्ट यूजीसी को सौंपनी होगी जिसमें कॉलेज की सुरक्षा नीतियों का मूल्यांकन शामिल होगा.
  • जांच में यह देखा जाएगा कि कॉलेज ने यौन उत्पीड़न रोकने वाले यूजीसी के नियमों का सही तरीके से पालन किया या नहीं.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

ओडिशा के बालासोर में छात्रा के आत्मदाह के मामले में अब यूजीसी ने भी संज्ञान लिया है. यूजीसी ने इस मामले की जांच को लेकर एक फैक्ट फाइंडिंग कमेटी बनाई है. इस कमेटी को सात दिनों के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंपनी होगी. यूजीसी की ये कमेटी यह भी देखेगी कि कॉलेज ने छात्रों की सुरक्षा और सहायता से जुड़े जरूरी नियमों का पालन किया था या नहीं. साथ ही यह भी सुझाव देगी कि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों, इसके लिए क्या कदम उठाए जा सकते हैं. 

कमेटी क्या-क्या देखेगी

इस कमेटी का काम होगा कि ये घटना से जुड़े हालातों की जांच करेगी, जैसे – कॉलेज की पॉलिसी, शिकायतों को सुनने की व्यवस्था, महिला सुरक्षा के उपाय और छात्रों को मिलने वाला सहयोग. यह जांचेगी कि कॉलेज ने UGC के यौन उत्पीड़न रोकने वाले नियमों का सही तरीके से पालन किया या नहीं.कॉलेज में जाकर यह देखा जाएगा कि कागजों में जो नियम लिखे हैं वो वास्तव में लागू भी हैं या नहीं.छात्रों,शिक्षकों और स्टाफ से बातचीत कर कॉलेज के माहौल को समझा जाएगा. कमेटी यह भी बताएगी कि आगे ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए क्या किया जा सकता है. अगर जांच में कोई और जरूरी बात सामने आती है तो वह भी रिपोर्ट में शामिल की जाएगी. यह कमेटी सात दिनों के भीतर अपनी रिपोर्ट यूजीसी को सौंपेगी. 

Featured Video Of The Day
Sucherita Kukreti | Nitish Kumar Hijab Controversy: हिजाब पर Pakistan से धमकी, इस्तीफा देंगे नीतीश?
Topics mentioned in this article