Fact Check: कोलकाता में महिला की हत्या के मामले में नहीं है कोई सांप्रदायिक एंगल

कोलकाता में महिला के शव को सूटकेस में रखकर फेंकने के आरोप में दो महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है। तीनों रिश्तेदार हैं. इसमें कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

पश्चिम बंगाल से जोड़कर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें एक सूटकेस में महिला के शव को देखा जा सकता है, जबकि उसके आसपास कई लोग खड़े हैं. कुछ यूजर्स इस वीडियो को शेयर कर दावा कर रहे हैं कि पश्चिम बंगाल में मुस्लिम शख्स ने हिंदू युवती की शादी का झांसा देकर हत्या कर दी.

विश्वास न्यूज की पड़ताल में पता चला कि कोलकाता के मामले को सांप्रदायिक रंग देकर वायरल किया जा रहा है. कोलकाता में दो महिलाओं को महिला की हत्या के आरोप में पकड़ा गया था. आरोपी महिला की रिश्तेदार हैं। इसमें कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है.

वायरल पोस्ट
थ्रेड यूजर bajrang_dal_mp_ujjain_om.v ने 26 फरवरी को वीडियो पोस्ट (आर्काइव लिंक) करते हुए लिखा,

“बंगाल में अकरम ने शादी का झांसा देकर हिंदू लड़की को उतारा मौत के घाट”

पड़ताल
वायरल दावे की जांच के लिए हमने सबसे पहले वीडियो का कीफ्रेम निकालकर उसे गूगल लेंस से सर्च किया. इंस्टाग्राम यूजर rajpatra927 ने 26 फरवरी को इस वीडियो को पोस्ट किया है। इसमें वीडियो को कुम्हारटोली का बताया गया. 

Advertisement

इस आधार पर कीवर्ड से सर्च करने पर 25 फरवरी को इंडिया टुडे की वेबसाइट पर छपी खबर का लिंक मिला. इसमें वायरल वीडियो में दिख रहे सूटकेस की तस्वीर को देखा जा सकता है. खबर के अनुसार, “25 फरवरी को कोलकाता के कुम्हारटोली में कुछ लोगों ने दो महिलाओं को गंगा के किनारे नीले रंग के ट्रॉली बैग के साथ देखा. वे शव को नदी में ठिकाने के लिए लाई थी. दोनों आरोपी महिलाओं फाल्गुनी घोष और उसकी मां आरती घोष को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि मृतक महिला की पहचान सुमिता घोष (55) के रूप में हुई है. तीनों रिश्तेदार हैं. कोलकाता पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि फाल्गुनी के साथ तीखी नोकझोंक के दौरान सुमिता की हत्या कर दी गई. फाल्गुनी अपने पति से अलग रहती है.” 

Advertisement

दैनिक जागरण की वेबसाइट पर 25 फरवरी को छपी खबर के मुताबिक, कोलकाता के कुम्हारटोली घाट पर फाल्गुनी घोष व आरती घोष को सुमिता घोष के शव को नदी में फेंकने की कोशिश करते हुए गिरफ्तार किया गया है.  

Advertisement

इस मामले में हमने कोलकाता में दैनिक जागरण के राज्य प्रमुख जेके वाजपेयी से संपर्क किया. उनका कहना है कि इस मामले में दो महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है. मृतका और आरोपी रिश्तेदार हैं। इस मामले में कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है.

Advertisement

वीडियो को सांप्रदायिक दावे के साथ शेयर करने वाले थ्रेड यूजर की प्रोफाइल को हमने स्कैन किया. एक विचारधारा से प्रभावित यूजर के 769 फॉलोअर्स हैं.

निष्कर्ष: कोलकाता में महिला के शव को सूटकेस में रखकर फेंकने के आरोप में दो महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है. तीनों रिश्तेदार हैं. इसमें कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है. 

यह खबर मूल रूप से विश्वास न्यूज द्वारा प्रकाशित की गई थी, और इसे शक्ति कलेक्टिव के अंतर्गत NDTV ने पुनर्प्रकाशित किया है. 

Featured Video Of The Day
Ranveer Allahbadia को Supreme Court से बड़ी राहत, अपने शो की इजाजत मिली | India's Got Latent | NDTV
Topics mentioned in this article