पाकिस्तान ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर भारत को बदनाम करने की कोशिश की है – और इस बार निशाना बनी हैं भारतीय वायुसेना की बहादुर फाइटर पायलट फ्लाइट लेफ्टिनेंट शिवांगी सिंह लेकिन इस बार पाकिस्तान का झूठ बुरी तरह पकड़ा गया है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि भारत की महिला फाइटर पायलट शिवांगी सिंह को पाकिस्तान ने गिरफ्तार कर लिया है. कहा जा रहा है कि वो पाकिस्तान की सीमा में घुस आई थीं और पाकिस्तानी सेना ने उन्हें पकड़ लिया.
अब सुनिए सच क्या है. ये दावा पूरी तरह झूठा और मनगढ़ंत है. भारतीय वायुसेना ने खुद इस दावे को खारिज किया है. शिवांगी सिंह बिलकुल सुरक्षित हैं और अपनी ड्यूटी पर तैनात हैं. उनकी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई, न ही वो किसी मिशन में पकड़ी गई हैं. ये सिर्फ पाकिस्तान द्वारा किया गया एक प्रोपेगेंडा वीडियो है, जो झूठ फैलाने के लिए बनाया गया है. इस वायरल वीडियो में जिस महिला को दिखाया गया है, वो शिवांगी सिंह नहीं हैं. वीडियो या फोटो की पुष्टि करने पर साफ पता चलता है कि वो किसी दूसरे देश या संदर्भ की क्लिप है, जिसे एडिट कर के भारत के खिलाफ फैलाया गया है.
कौन हैं शिवांगी सिंह?
शिवांगी सिंह भारतीय वायुसेना की पहली महिला फाइटर पायलटों में से एक हैं. वो राफेल लड़ाकू विमान उड़ाने वाली पहली भारतीय महिला हैं. उत्तर प्रदेश के वाराणसी से ताल्लुक रखने वाली शिवांगी 2017 में वायुसेना में शामिल हुईं थीं. उन्होंने पहले MiG-21 Bison उड़ाया. वही विमान जो विंग कमांडर अभिनंदन उड़ाते थे. अब वो राफेल स्क्वाड्रन का हिस्सा हैं और देश की सीमाओं की रक्षा कर रही हैं. शिवांगी सिंह का नाम भारत की उन महिला योद्धाओं में आता है, जो दुश्मनों की नींद उड़ाने के लिए ही कॉकपिट में बैठती हैं और शायद यही पाकिस्तान की बेचैनी की वजह है. तो अगली बार अगर कोई आपको ये वीडियो भेजे या सोशल मीडिया पर ऐसा दावा करे, तो बिना सोचे समझे विश्वास मत कीजिए. भारत की बहादुर बेटियों को बदनाम करने की ये साज़िशें हर बार नाकाम होंगी. हमारी आपसे अपील है सोशल मीडिया पर फैलाई गई अफवाहों पर यकीन न करें, और सच को जानें, समझें और आगे बढ़ाएं.