Fact Check: क्या PM मोदी ने कहा था "BJP कभी मजबूत भारत नहीं बना सकती"?

फैक्ट चेक बूम ने पाया कि पीएम मोदी भाजपा के लिए नहीं बल्कि राजस्थान की एक जनसभा में कांग्रेस के लिए कह रहे थे कि वह कभी भी मजबूत देश बना ही नहीं सकती है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पीएम मोदी के इसी वीडियो को क्रॉप करके एडिट किया गया है.
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक चुनावी रैली का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें वह कह रहे हैं, "भाजपा मजबूत भारत बना ही नहीं सकती." हालांकि, फैक्ट चेक में यह वायरल वीडियो एडिटेड निकला. जो ओरिजिनल वीडियो है, उसमें पीएम मोदी कह रहे हैं, "कांग्रेस कभी भी मजबूत भारत बना ही नहीं सकती".

राजस्थान कांग्रेस के जनरल सेक्रेटरी मंगलाराम बिश्नोई ने पीएम मोदी का यह एडिटेड वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया है. इस वीडियो के साथ उन्होंने लिखा है, 'भाजपा कभी भी मजबूत भारत नहीं बना सकती : मोदी".

(आर्काइव लिंक) 

फेसबुक पर भी इसी दावे से यह वीडियो वायरल है.

(आर्काइव लिंक)

फैक्ट चेक बूम ने पाया कि पीएम मोदी भाजपा के लिए नहीं बल्कि राजस्थान की एक जनसभा में कांग्रेस के लिए कह रहे थे कि वह कभी भी मजबूत देश बना ही नहीं सकती है.

वायरल दावे की पड़ताल के लिए दावे से संबंधित कीवर्ड्स से सर्च किया गया तो 'न्यूज18 राजस्थान' के फेसबुक पेज पर 21 अप्रैल 2024 को शेयर किया गया एक वीडियो मिला. फेसबुक पेज पर 2 मिनट 21 सेकंड के वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा गया, 'कांग्रेस कभी भी मजबूत भारत बना ही नहीं सकती, पीएम मोदी का बड़ा हमला'.

(आर्काइव लिंक) 

पीएम मोदी ने राजस्थान के जालौर में एक जनसभा के दौरान कांग्रेस पर यह निशाना साधा था. उनके यूट्यूब चैनल पर इस जनसभा का पूरा वीडियो मिला.

Advertisement

वीडियो में 3 मिनट 21 सेकंड पर पीएम मोदी कांग्रेस की आलोचना करते हुए कहते हैं, "राजस्थान यह जानता है कि कांग्रेस कभी भी मजबूत भारत बना ही नहीं सकती." 

पीएम मोदी का पूरा बयान कुछ ऐसा है, "भाइयों और बहनों पहले चरण के मतदान में आज आधे राजस्थान ने कांग्रेस को बराबर की सजा दी है उनको बराबर का सबक सिखाया है राष्ट्र भक्ति से ओत-प्रोत राजस्थान यह जानता है कि कांग्रेस कभी भी मजबूत भारत बना ही नहीं सकती." 

Advertisement

वीडियो में आगे पीएम मोदी कहते हैं, "देश को ऐसी कांग्रेस सरकार नहीं चाहिए. देश को 2014 के पहले जो हालात थे, वो हालात वापस नहीं चाहिए. हर कोई कांग्रेस की कमजोर सरकार को आते जाते लोग भी धमकाते थे और हर कोई देश को लूटने में लगा था." 

पीएम मोदी के इसी वीडियो को क्रॉप करके एडिट किया गया है.

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Attack:Maharashtra की ज़मीन पर छिड़ी है बांग्लादेशी घुसपैठियों के ख़िलाफ़ बड़ी मुहिम!
Topics mentioned in this article