दिल्ली: महिलाओं के लिए फ्री बस सेवा बंद होने का यह दावा झूठा है

यह रिपोर्ट लिखे जाने तक दिल्ली में महिलाओं के लिए फ्री बस सेवा बंद नहीं की गई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसे शेयर कर यह दावा किया जा रहा है कि दिल्ली में महिलाओं के लिए फ्री बस सेवा बंद कर दी गई है.

इस पोस्ट का अर्काइव यहां देखें

(सोर्स - X/स्क्रीनशॉट)

( ऐसे ही दावे करने वाले अन्य पोस्ट के अर्काइव यहां देख सकते हैं. )

क्यों वायरल हो रहा यह दावा: दिल्ली में बीजेपी की सरकार आने के बाद आम आदमी पार्टी ने यह आरोप लगाया था कि बीजेपी सरकार दिल्ली में पहले से जारी सभी कल्याणकारी योजनाओं को बंद कर देगी. दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनने की बाद इसी संदर्भ में यह दावा वायरल किया जा रहा है.

क्या यह दावा सही है ? नहीं, यह दावा सही नहीं है.

  • यह रिपोर्ट लिखे जाने तक दिल्ली में महिलाओं के लिए फ्री बस सेवा बंद नहीं की गई है.
  • इसको लेकर अभी तक कोई अधिसूचना भी नहीं जारी की गई है.

हमने सच का पता कैसे लगाया ? हमने वायरल दावे की पड़ताल के लिए Delhi Transport Corporation की आधिकारिक वेबसाइट चेक की लेकिन हमें ऐसा कोई दावा नहीं मिला.

इसके बाद हमने Delhi Transport Corporation (HQ) में बात कर इसकी पुष्टि की, DTC के एक कर्मचारी ने हमें बताया कि, "अभी तक ऐसा कोई फैसला नहीं लिया गया है ना ही इससे सम्बंधित कोई अधिसूचना जारी की गई है."

DTC की आधिकारिक वेबसाइट पर ऐसा कोई नोटिस नहीं आया है. 

(सोर्स - स्क्रीनशॉट/DTC)

न्यूज रिपोर्ट: इससे सम्बंधित कीवर्ड्स का इस्तेमाल कर न्यूज रिपोर्ट्स ढूंढने पर हमें ऐसी कोई न्यूज नहीं जिसमें यह बताया गया हो की DTC ने महिलाओं को दी जानी वाली फ्री सेवा बंद कर दी है.

इसके साथ ही दिल्ली चुनाव के दौरान BJP ने अपने संकल्प पत्र में यह वादा किया था कि दिल्ली में जारी मौजूदा कल्याणकारी योजनाएं जारी रहेंगी

Advertisement


निष्कर्ष: सोशल मीडिया पर वायरल यह पोस्ट गलत है कि दिल्ली में महिलाओं के लिए फ्री बस सेवा बंद कर दी गई है.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर  9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)

यह खबर मूल रूप से the quint द्वारा प्रकाशित की गई थी, और इसे शक्ति कलेक्टिव के अंतर्गत NDTV ने पुनर्प्रकाशित किया है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
IPL 2025 | PBKS VS RCB: सबसे खतरनाक खिलाड़ी कौन? | Virat Kohli | Shreyas Iyer | Syed Kirmani
Topics mentioned in this article