Fact Check: कांग्रेस नेत्री हिमानी नरवाल की हत्या का मामला गलत दावे से वायरल

हरियाणा में कांग्रेस नेत्री हिमानी नरवाल की हत्या के आरोप में पुलिस ने उसके दोस्त को गिरफ्तार किया है. इस मामले में कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

 हरियाणा की कांग्रेस नेता हिमानी नरवाल की हत्या के मामले से जोड़कर सोशल मीडिया पर एक सांप्रदायिक पोस्ट वायरल हो रही है. इसमें दो तस्वीरों को पोस्ट कर दावा किया गया है कि हिमानी नरवाल की हत्या मुस्लिम कांग्रेस कार्यकर्ता ने की है. इनमें से एक फोटो हिमानी की है, जबकि दूसरी तस्वीर एक सूटकेस की है.

विश्वास न्यूज की पड़ताल में पता चला कि हिमानी की हत्या के आरोप में पुलिस ने सचिन नाम के युवक को गिरफ्तार किया है. हिमानी की तस्वीर को गलत सांप्रदायिक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है.

वायरल पोस्ट
फेसबुक यूजर ‘निशान्त जोशी' ने 3 मार्च को तस्वीरों को पोस्ट (आर्काइव लिंक) करते हुए लिखा,

“23 वर्षीय हिमानी नरवाल, हरियाणा की कांग्रेसी कार्यकर्ता थी, किसी कांग्रेसी अब्दुल ने सूटकेस में पैक कर दिया!!“

पड़ताल
वायरल दावे की जांच के लिए हमने सबसे पहले वायरल तस्वीरों को गूगल लेंस से सर्च किया. सत्य हिंदी नाम की वेबसाइट पर पहली तस्वीर हिमानी की और दूसरी को हत्याकांड से संबंधित बताया गया है.  

 इसके बाद हमने दैनिक जागरण के रोहतक संस्करण का 4 मार्च का एडिशन चेक किया. इसमें हिमानी हत्याकांड की खबर छपी है. इसके अनुसार, “हिमानी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी का हाथ पकड़कर चली थीं, जिस कारण वह चर्चा में आई थीं. उनकी हत्या के आरोप में पुलिस ने किसी कांग्रेस कार्यकर्ता नहीं, बल्कि उनके दोस्त सचिन को गिरफ्तार किया है. रोहतक पुलिस ने झज्जर जिले के गांव खैरपुर के रहने वाले सचिन को दिल्ली के मुंडका से पकड़ा है. पुलिस के मुताबिक, पैसों के लेनदेन को लेकर हुए झगड़े में हिमानी की हत्या की गई है. सचिन को तीन दिन के रिमांड पर लिया गया है. गली में लगे एक सीसीटीवी में सचिन सूटकेस लेकर जाते हुए कैद हुआ है.”

3 मार्च को अमर उजाला की वेबसाइट पर छपी खबर के मुताबिक, पुलिस को सचिन के पास से हिमानी का मोबाइल और उसकी ज्वैलरी मिली है. आरोपी हिमानी के साथ काफी समय से रिलेशनशिप में था. दोनों की पहचान सोशल मीडिया के जरिए हुई थी. बता दें कि रोहतक के सांपला के बस स्टैंड पर 1 मार्च को सूटकेस में हिमानी का शव मिला था.  

इस बारे में रोहतक में दैनिक जागरण के रिपोर्टर ओपी वशिष्ठ का कहना है कि हिमानी हत्याकांड में पकड़े गए आरोपी का नाम सचिन है. इसमें कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है.

मामले को सांप्रदायिक रंग देने वाले फेसबुक यूजर की प्रोफाइल को हमने स्कैन किया. एक विचारधारा से प्रभावित यूजर के 785 फॉलोअर्स हैं. 

Advertisement

निष्कर्ष: हरियाणा में कांग्रेस नेत्री हिमानी नरवाल की हत्या के आरोप में पुलिस ने उसके दोस्त को गिरफ्तार किया है. इस मामले में कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है.

 यह खबर मूल रूप से विश्वास न्यूज द्वारा प्रकाशित की गई थी, और इसे शक्ति कलेक्टिव के अंतर्गत NDTV ने पुनर्प्रकाशित किया है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top News: Weather Update | Gujarat Flood | Bihar Politics | PM Modi | Punjab LPG Tanker Blast
Topics mentioned in this article