फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा फिर छंटनी को तैयार, 10,000 कर्मचारियों को नौकरी से निकालेगी

दुनिया भर में छंटनी का दौर जारी है. फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा आने वाले समय में 10 हजार कर्मचारियों की छुट्टी कर सकती है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

दुनिया भर में छंटनी का दौर जारी है. फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा आने वाले समय में 10 हजार कर्मचारियों की छंटनी कर सकती है. बताते चलें कि इससे पहले ट्विटर और गूगल ने भी कर्मचारियों की छंटनी की थी. मेटा से भी 4 महीने पहले ही 11 हजार कर्मचारियों को निकाला गया था. समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार  मेटा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मार्क जुकरबर्ग ने कर्मचारियों को एक संदेश में कहा है कि कंपनी अपने कर्मचारियों की संख्या को कम करने जा रही है. 

बताते चलें कि मार्क जकरबर्ग ने पहले भी छंटनी के संकेत दिए थे.  हाल की आंतरिक बैठक में कंपनी में और छंटनी की आशंका उन्होंने जताई थी. कंपनी की ओर से 11 हजार से अधिक नौकरियों को खत्‍म करने के कुछ माह बाद यह बात सामने आई थी. पिछले महीने मेटा के चीफ प्रोडक्‍ट ऑफिसर के बयान के साथ देखे जाने पर छंटनी की संभावना और भी मजबूत लग रही है.रिपोर्ट्स के अनुसार, जकरबर्ग ने ChatGPT जैसे एआई टूल्‍स के विकास पर भी चर्चा की थी जो कोडिंग में इंजीनियरों और गैर इंजीनियरों की मदद करेगा.

ये भी पढ़ें- 

Featured Video Of The Day
Bihar Election Result 2025: Asaduddin Owaisi ने NDA की बंपर जीत पर क्या कुछ कहा? | NDTV Exclusive
Topics mentioned in this article