क्रिकेटर शमी के खिलाफ अपशब्दों को हटाने के लिए कदम उठाए गए हैं: फेसबुक

भारत को टी20 विश्व कप के पहले मुकाबले में पाकिस्तान के हाथों 10 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी. शमी भारत के सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए और उन्होंने 3.5 ओवर में 43 रन दिए.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
शमी हाल के समय में भारत के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में से एक हैं
नई दिल्ली:

फेसबुक (Facebook) ने सोमवार को कहा कि उसने भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियों को तुरंत हटाने के लिए जल्द कदम उठाये हैं. विश्व कप (T20 World Cup) इतिहास में पाकिस्तान से पहली बार राष्ट्रीय टीम की हार के बाद शमी को सोशल मीडिया पर आलोचना का सामना करना पड़ा है.
अमेरिकी कंपनी, जो खुद भारत में अभद्र भाषा से निपटने के लिए विवादों में रही है, ने कहा कि वह उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करना जारी रखेगी जो इसके सामुदायिक मानकों का उल्लंघन करते हैं. 

फेसबुक के एक प्रवक्ता ने कहा कि किसी को भी कहीं भी दुर्व्यवहार का अनुभव नहीं होना चाहिए और हम इसे अपने मंच पर नहीं चाहते हैं. हमने एक भारतीय क्रिकेटर के संबंध में दुर्व्यवहार संबंधी टिप्पणियों को हटाने के लिए तुरंत उपाय शुरू किए और हम उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करना जारी रखेंगे जो हमारे सामुदायिक मानकों का उल्लंघन करते हैं. कंपनी ने हाल में अपनी उत्पीड़न नीति को अपडेट करने की घोषणा की है जो सभी सार्वजनिक हस्तियों के लिए सुरक्षा बढ़ाती है. इसके अलावा, हमारे पास ‘हिडन वर्ड्स' जैसे उपकरण हैं जो आपको अपमानजनक टिप्पणियों और संदेशों का अनुभव या अनुमान लगाने पर आपको सुरक्षा प्रदान करती हैं. 

पाकिस्तान से हार के बाद सोशल मीडिया पर खूब इस्तेमाल हुआ शाहरुख खान का यह डायलॉग

बता दें कि शमी हाल के समय में भारत के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में से एक रहे हैं और पिछले पांच साल में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है. सोशल मीडिया पर ट्रोल करने वालों ने रविवार की रात के उनके प्रदर्शन को उनके धर्म से जोड़ा. भारत को रविवार को टी20 विश्व कप के अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान के हाथों 10 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी. इस दौरान शमी भारत के सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए और उन्होंने 3.5 ओवर में 43 रन दिए. सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग सहित पूर्व और मौजूदा भारतीय खिलाड़ियों ने सोमवार को तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का समर्थन किया.

Advertisement

'हार्दिक क्यों खेले, ईशान क्यों नहीं खेले?': भारत की हार पर बोले एक्‍सपर्ट

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Breaking News | Delhi में BNS के तहत पहली सजा, Rape Case में उम्रकैद, 18 दिन में फैसला | Delhi News
Topics mentioned in this article