फेसबुक, इंस्टाग्राम ने हटाया राहुल गांधी का पोस्ट, उजागर की थी रेप पीड़िता के परिवार की पहचान

NCPCR ने फेसबुक इंडिया और इन्स्टाग्राम से राहुल गांधी के खिलाफ की गई कार्रवाई का भी ब्यौरा मांगा था. आयोग ने POCSO act की धारा 23 के तहत नोटिस भेजा था. इसके अलावा आयोग ने राहुल गांधी के खिलाफ नई दिल्ली में एफआईआर दर्ज कराने की भी शिकायत दी थी.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
राहुल गांधी ने पीड़ित माता-पिता से मुलाकात की तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी.
नई दिल्ली:

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक और इन्स्टाग्राम ने भी कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के उस पोस्ट को हटा दिया है, जिसमें उन्होंने कथित तौर पर दिल्ली कैंट रेप पीड़ित परिवार की पहचान तस्वीर पोस्ट कर उजागर की थी. राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग (NCPCR) ने उस पोस्ट को हटाने का नोटिस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को दिया था.

इससे पहले ट्विटर ने भी उत्तर पश्चिमी दिल्ली में कथित बलात्कार और हत्या की नौ वर्षीय पीड़िता के परिवार की तस्वीरें ट्वीट करने के बाद राहुल गांधी के खाते को पिछले सप्ताह अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया था. Twitter ने इसे अपने नियमों का उल्लंघन माना था.

NCPCR ने फेसबुक इंडिया और इन्स्टाग्राम से राहुल गांधी के खिलाफ की गई कार्रवाई का भी ब्यौरा मांगा था. आयोग ने POCSO act की धारा 23 के तहत नोटिस भेजा था. इसके अलावा आयोग ने राहुल गांधी के खिलाफ नई दिल्ली में एफआईआर दर्ज कराने की भी शिकायत दी थी.

Advertisement

राहुल गांधी के खिलाफ दिल्ली के 2 थानों में शिकायत, नाबालिग रेप केस में पहचान उजागर करने का मामला

बता दें कि दिल्ली के कैंट इलाके में एक श्मशान घाट के कूलर से पानी लेने गई 9 वर्षीय बच्ची की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई थी. लड़की के परिजनों ने आरोप लगाया था कि उसके साथ बलात्कार किया गया और एक पुजारी ने बच्ची की लाश का जबरन अंतिम संस्कार कर दिया था. पुजारी ने पीड़ित बच्ची की मां से कहा था कि करंट लगने से उसकी मौत हो गई थी. इस घटना के बाद सैकड़ों स्थानीय लोगों ने आरोपी को सजा दिलाने के लिए प्रदर्शन किया था. उसी प्रदर्शन स्थल पर पीड़ित माता-पिता से मिलने राहुल गांधी पहुंचे थे. उस मुलाकात की तस्वीर उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Ram Mandir को उड़ाने की साजिश रचने वाले Abdul Rehman का विस्फोटक खुलासा