सीमा पर शांति और स्थिरता के बिना चीन के साथ संबंधों में प्रगति नहीं हो सकती : विदेश मंत्री एस जयशंकर

भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख में संघर्ष के कुछ क्षेत्रों में पिछले तीन वर्षो से अधिक समय से तनातनी है. हालांकि दोनों देशों के बीच अनेक दौर की सैन्य और कूटनीतिक वार्ता के बाद कुछ क्षेत्रों से दोनों पक्ष पीछे हटे हैं

विज्ञापन
Read Time: 26 mins
नई दिल्ली:

बीजिंग को सीधा संदेश देते हुए भारत ने बृहस्पतिवार को यह स्पष्ट कर दिया कि जब तक पूर्वी लद्दाख में सीमा पर स्थिति सामान्य नहीं होती तब तक चीन के साथ सामान्य संबंधों की उम्मीद करना बेमानी है और सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति व स्थिरता होने पर ही पड़ोसी देश के साथ संबंधों में प्रगति हो सकती है. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दोनों देशों के बीच संबंधों में सैनिकों की ‘अग्रिम मोर्चे' पर तैनाती को मुख्य समस्या करार दिया. केंद्र में नरेन्द्र मोदी सरकार के कार्यकाल के नौ वर्ष पूरे होने के अवसर पर जयशंकर ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ भारत भी चीन के साथ संबंधों को बेहतर बनाना चाहता है लेकिन यह केवल तभी संभव है जब सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति व स्थिरता हो.''

उन्होंने चीन को पूरी तरह से स्पष्ट किया कि जब तक सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति व स्थिरता नहीं होगी, तब तक दोनों देशों के संबंध आगे नहीं बढ़ सकते. जयशंकर ने उत्तरी सीमा की स्थिति और चीन की ‘बेल्ट एंड रोड' पहल के खिलाफ देश के रुख का हवाला देते हुए कहा कि भारत किसी दबाव, लालच और गलत विमर्श से प्रभावित नहीं होता. ज्ञात हो कि ‘बेल्ट एंड रोड' पहल चीन द्वारा प्रायोजित एक योजना है जिसमें पुराने सिल्क रोड के आधार पर एशिया, अफ्रीका और यूरोप के देशों में आधारभूत सम्पर्क ढांचे का विकास किये जाने की योजना है.

भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख में संघर्ष के कुछ क्षेत्रों में पिछले तीन वर्षो से अधिक समय से तनातनी है. हालांकि दोनों देशों के बीच अनेक दौर की सैन्य और कूटनीतिक वार्ता के बाद कुछ क्षेत्रों से दोनों पक्ष पीछे हटे हैं. विदेश मंत्री ने कहा कि दोनों पक्षों को अपने सैनिकों को पीछे हटाने के रास्ते तलाशने होंगे और वर्तमान गतिरोध चीन के हित में भी नहीं है.

Advertisement

इस संबंध में सवालों के जवाब में जयशंकर ने कहा, ‘‘ वास्तविकता यह है कि संबंध प्रभावित हुए हैं और यह प्रभावित होते रहेंगे.... अगर कोई ऐसी उम्मीद रखता है कि सीमा पर स्थिति सामान्य नहीं होने के बावजूद हम किसी प्रकार (संबंध) सामान्य बना लेंगे तो ये उचित उम्मीद नहीं है.'' यह पूछे जाने पर कि क्या मई 2020 के सीमा विवाद के बाद चीन ने भारत के क्षेत्र पर कब्जा किया है, जयशंकर ने कहा कि समस्या सैनिकों की अग्रिम मोर्चे पर तैनाती है.

Advertisement

जून 2020 में गलवान घाटी में संघर्ष के बाद से दोनों देशों के बीच संबंध ठीक नहीं है और इसके कारण दशकों में पहली बार दोनों पक्षों के बीच गंभीर सैन्य संघर्ष की स्थिति उत्पन्न हो गई थी. जयशंकर ने कहा, ‘‘ हम चीन के साथ संबंधों को बेहतर बनाना चाहते हैं. लेकिन यह तभी संभव है तब सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति व स्थिरता हो और अगर कोई समझौता है तो उसका पालन किया जाए.''

Advertisement

उन्होंने कहा कि दोनों पक्ष विवाद के समाधान के लिए बातचीत कर रहे हैं. विदेश मंत्री ने कहा, ‘‘ ऐसा नहीं है कि संवाद टूट गया है. बात यह है कि चीन के साथ गलवान की घटना से पहले भी हम बात कर रहे थे और उनसे कह रहे थे कि हम आपके सैनिकों की गतिविधियों को देख रहे हैं जो हमारे विचार से उल्लंघनकारी हैं. गलवान की घटना के बाद की सुबह मैंने अपने चीनी समकक्ष के साथ बातचीत की.''

Advertisement

उन्होंने कहा कि इसके बाद से दोनों पक्ष कूटनीतिक और सैन्य माध्यमों से बातचीत कर रहे हैं.'' उन्होंने कहा, ‘‘ पीछे हटना एक व्यापक प्रक्रिया है.'' उन्होंने कहा कि इसकी बारीकियों पर इससे जुड़े लोग काम कर रहे हैं. विदेश मंत्री ने कहा कि भारत के चीन के अलावा सभी प्रमुख देशों एवं महत्वपूर्ण समूहों के साथ संबंध आगे की ओर बढ़ रहे हैं.

यह पूछे जाने पर कि ऐसा क्यों हैं, जयशंकर ने कहा, ‘‘ इसका जवाब केवल चीन दे सकता है. क्योंकि चीन ने कुछ कारणों से वर्ष 2020 में समझौते को तोड़ने और सैनिकों को सीमावर्ती क्षेत्रों में आगे बढ़ाने का मार्ग चुना . विदेश मंत्री ने कहा, ‘‘ यह उनको पूरी तरह से स्पष्ट कर दिया गया है कि जब तक सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति व स्थिरता स्थापित नहीं होगी, हमारे संबंध आगे नहीं बढ़ सकते. यही बाधा है जो हमें रोक रही है.''

रूस के साथ चीन की बढ़ती मित्रता के बारे में एक सवाल के जवाब में जयशंकर ने कोई टिप्पणी नहीं की, लेकिन यह स्पष्ट किया कि मास्को के साथ नयी दिल्ली के संबंध काफी स्थिर हैं. उन्होंने कहा, ‘‘ इसके कारण है क्योंकि दोनों देशों का नेतृत्व इस संबंधों के महत्व को समझता है. हम ऐसा कुछ भी नहीं करते जो हमारे संबंधों पर प्रश्नचिन्ह खड़ा करता हो.''

ये भी पढ़ें-

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Parliament: दो BJP सांसद हुए घायल, Case दर्ज करवाने पहुंचे Bansuri Swaraj और Anurag Thakur
Topics mentioned in this article