नई दिल्ली:
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने डोमिनिकन गणराज्य के राजदूत हंस डैनेनबर्ग के निधन पर रविवार को शोक व्यक्त किया.
जयशंकर ने डैनेनबर्ग को 'भारत का असाधारण मित्र' बताया. डैनेनबर्ग भारत में कैरेबियाई राष्ट्र के पूर्व राजदूत थे. जयशंकर ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘डोमिनिकन गणराज्य के राजदूत हंस डैनेनबर्ग के निधन की खबर सुनकर गहरा दुख हुआ. वह भारत और व्यक्तिगत रूप से हममें से कई लोगों के असाधारण मित्र थे.''
उन्होंने कहा, ‘‘नयी दिल्ली में डिप्लोमैटिक कोर के डीन के रूप में उनके कार्यकाल को उस समय वहां कार्यरत लोग दिल से याद करते हैं. उनके परिवार के प्रति हमारी संवेदनाएं.''
ये भी पढें- केरल में प्रदर्शन के दौरान हिंसा का मामला, कांग्रेस नेताओं के खिलाफ केस दर्ज
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)Featured Video Of The Day
Champions Trophy में इंडिया की जर्सी पर होगा Pakistan का लोगो, India ने England को 7 विकेट से हराया