प्रतीकात्मक तस्वीर
जोरहाट:
असम के जोरहाट जिले में गुरुवार को रात में सैन्य स्टेशन के पास ‘‘हल्की तीव्रता का एक विस्फोट'' हुआ. एक रक्षा अधिकारी ने यह जानकारी दी. घटना में फिलहाल जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. अधिकारी ने कहा कि घटना के विवरण की प्रतीक्षा है.
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि रात करीब आठ बजे शहर के लिचुबारी इलाके में सैन्य स्टेशन के द्वार के पास विस्फोट की आवाज सुनी गई.
जिला आयुक्त पुलक महंत और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और फिलहाल सैन्य स्टेशन के अंदर हैं. पुलिस के मुताबिक, इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और पूरे शहर में गश्त बढ़ा दी गई है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)Featured Video Of The Day
Tahawwur Rana Extradition: NIA को मुंबई हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा की 18 दिन की रिमांड मिली