EXPLAINER: क्या है किबुत्ज़, किन किबुत्ज़ पर किया हमास ने हमला, कहां है ग़ाज़ा पट्टी - इज़रायल-हमास युद्ध के बारे में सब कुछ जानें

इन दिनों हिन्दुस्तान के अख़बारों, टीवी चैनलों में भी इज़रायल-ग़ाज़ा युद्ध की ख़बरें प्रमुखता से नज़र आ रही हैं, और कुछ शब्द लगातार इस्तेमाल किए जा रहे हैं, जिन्हें समझना बेहद ज़रूरी है. इसके अलावा, सबसे पहले यह जानना आवश्यक है कि ग़ाज़ा पट्टी की सत्ता पर काबिज़ हमास ने इज़रायल के किन-किन शहरों पर हमला किया.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
इज़रायल और हमास के बीच जारी जंग में छह दिन में 2,300 से ज़्यादा लोग जान गंवा चुके हैं...
नई दिल्ली:

पिछले शनिवार, यानी 7 अक्टूबर को हमास द्वारा इज़रायल पर किए गए हमले और इज़रायली पलटवार शुरू होने का आज छठा दिन है, और युद्ध की स्थिति हर बीतते दिन के साथ भयावह और खतरनाक होती जा रही है. मिली जानकारी के मुताबिक, युद्ध में अब तक 2,300 से ज़्यादा लोग जान गंवा चुके हैं, और 7,000 से ज़्यादा लोग ज़ख्मी हो चुके हैं. भारत के प्रधानमंत्री ने इस मुद्दे पर इज़रायल का साथ देने की बात कही है, और हर मसले का हल बातचीत से सुलझाए जाने पर ज़ोर दिया है.

इन दिनों हिन्दुस्तान के अख़बारों, टीवी चैनलों में भी इज़रायल-ग़ाज़ा युद्ध की ख़बरें प्रमुखता से नज़र आ रही हैं, और कुछ शब्द लगातार इस्तेमाल किए जा रहे हैं, जिन्हें समझना बेहद ज़रूरी है. इसके अलावा, सबसे पहले यह जानना आवश्यक है कि ग़ाज़ा पट्टी की सत्ता पर काबिज़ हमास ने इज़रायल के किन-किन शहरों पर हमला किया.

किस-किस इज़रायली शहर पर किया हमास ने हमला...?

हमास के लड़ाकों ने दक्षिणी इज़रायल स्थित ग़ाज़ा पट्टी से सटे इज़रायल इलाकों में बैरिकेड तोड़कर या पैराग्लाइडिंग करते हुए घुसपैठ की, और स्थानीय निवासियों को गोलीबारी का निशाना बनाया. मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, ग़ाज़ा पट्टी के नज़दीक मौजूद जिन इलाकों में हमास के लड़ाके घुसे, उनमें इरेज़ (Erez), ज़ेड्रॉट (Sderot), फ़ार आज़ा (Kfar Aza), नहल ओज़ (Nahal Oz), बीयरी (Be'eri), नेटिवोट (Netivot), रीम (Re'im), निरिम (Nirim), मेगन (Magen), ओफ़ाकिम (Ofakim), सूफ़ा (Sufa), नीर यिटज़ाक (Nir Yitzak), गेविम (Gevim), ज़िकिम (Zikim) और केरेम शलोम (Kerem Shalom) शामिल हैं.

Advertisement

मीडिया में प्रकाशित ख़बरों के अनुसार, अब तक हमास के हमले में मारे गए लोगों में कम से कम 60 विदेशी सैलानी भी शामिल हैं. वैसे, युद्धग्रस्त इलाकों में इज़रायलियों और हमास लड़ाकों की लाशें भी सड़कों पर देखी गई हैं, जहां चारों तरफ जले हुए घर और कारें नज़र आ रही हैं. हमास के हमले की शुरुआत किबुत्ज़ इलाके रीम (Re'im) के बाहर मौजूद एक मैदान में आयोजित म्यूज़िक फेस्टिवल पर हमले से हुई, जहां कम से कम 260 लोगों को मार डाला गया, और कई अन्य को अगवा कर लिया गया था. यह मैदान नेगेव रेगिस्तान के उत्तर-पश्चिमी हिस्से में इज़रायल और ग़ाज़ा के बीच खड़ी दीवार से लगभग 3 मील (लगभग 4.8 किलोमीटर) की दूरी पर है.

Advertisement

इसके अलावा, ग़ाज़ा की सरहद के आसपास बसे बीयरी (Be'eri), ज़ेड्रॉट (Sderot) जैसे कस्बों और शहरों में भी हमास के लड़ाकों ने काफी लोगों को मार डाला है.

Advertisement

क्या है किबुत्ज़...?

दरअसल, इज़रायल में सामूहिक रिहाइशी कॉलोनी को किबुत्ज़ कह जाता है. बीयरी (Be'eri) और ज़ेड्रॉट (Sderot) आदि कस्बे किबुत्ज़ ही कहलाते हैं. हमास ने जिन किबुत्ज़ इलाकों पर हमला किया, उनमें नीर ओज़ (Nir Oz), गेविम (Gevim) और ज़िकिम (Zikim) शामिल हैं. कुल मिलाकर इज़रायल में लगभग 270 किबुत्ज़ मौजूद हैं.

Advertisement

कहां है ग़ाज़ा पट्टी...?

पश्चिमी दिशा में मिस्र (Egypt) और दक्षिणी तथा पूर्वी दिशा में इज़रायल से घिरा ग़ाज़ा पट्टी एक संकरा लगभग 25 मील (लगभग 40 किलोमीटर) लम्बा ज़मीन का टुकड़ा है, जो पूर्वी भूमध्यसागरीय तट पर मौजूद है. ग़ाज़ा पट्टी में वर्ष 2007 से ही हमास का कब्ज़ा है. इज़रायल से सटी ग़ाज़ा पट्टी की सीमा कुल मिलाकर लगभग 36 मील (57.6 किलोमीटर) लम्बी है, और मिस्र के साथ ग़ाज़ा पट्टी की सरहद की कुल लम्बाई 8 मील (लगभग 12.8 किलोमीटर) लम्बी है.

ग़ाज़ा पट्टी का लगभग 25 मील लम्बा तट वर्ष 2009 से ही इज़रायली नौसेना ने रोक रखा है, और यहां समुद्री यातायात नहीं हो सकता. ग़ाज़ा से निकलने वाले मछुआरे भी किनारे से सिर्फ 6 नॉटिकल मील (लगभग 11.11 किलोमीटर) की दूरी तक जा सकते हैं. 139 वर्ग मील (लगभग 360 वर्ग किलोमीटर) के कुल क्षेत्रफल वाली ग़ाज़ा पट्टी की आबादी लगभग 20 लाख है.

किस-किस मुल्क से सटा है इज़रायल...?

इज़रायल की पश्चिमी सरदह मिस्र (Egypt) से लगती है, और इज़रायल के पूर्व में जोर्डन (Jordan) है. इज़रायल के एक हिस्से और जोर्डन के बीच फिलस्तीनी इलाका वेस्ट बैंक भी है. इज़रायल के उत्तर में लेबनॉन (Lebanon) है, और इज़रायल के पूर्वोत्तर में सीरिया मौजूद है.

Featured Video Of The Day
RJ Simran Singh News: Social Media पर मुस्कुराते चेहरे के पीछे छिपा दर्द? | NDTV India
Topics mentioned in this article