2 months ago
नई दिल्ली:

Exit Poll 2024 Results of Haryana and J&K : जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir Assembly Election) और हरियाणा (Haryana Assembly Election) के विधानसभा चुनावों के लिए एग्जिट पोल्स (Exit Poll 2024) के नतीजों में  आ गए हैं. हरियाणा के अधिकतर एग्जिट पोल्स में कांग्रेस की बंपर जीत का अनुमान है और बीजेपी 10 साल बाद सत्ता से बाहर होती दिख रही है. वहीं जम्‍मू-कश्‍मीर में कांग्रेस-नेशनल कॉन्‍फ्रेंस को बढ़त मिलती नजर आ रही है. सभी एग्जिट पोल के निचोड़ एनडीटीवी के पोल ऑफ पोल्‍स में हरियाणा में भाजपा को 27 और कांग्रेस को 54 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं जजपा को एक, इनेलो को 2 और अन्‍य को 27 सीटें मिलती दिख रही हैं. वहीं जम्‍मू-कश्‍मीर को लेकर पोल ऑफ पोल्‍स का अनुमान है कि यहां पर भाजपा को 27 सीटें मिल सकती हैं तो कांग्रेस-नेशनल कॉन्‍फ्रेंस की सीटों का आंकड़ा 42 तक पहुंच सकता है. जबकि पीडीपी 7 और अन्‍य 14 सीटें जीत सकते हैं. 

हरियाणा में दैनिक भास्कर के एग्जिट पोल ने कांग्रेस को 44 से 54 और  बीजेपी को 15 से 29 सीटें, वहीं ध्रुव रिसर्च ने बीजेपी को 22 से 32 और कांग्रेस को 50 से 64, Peoples Puls एग्जिट पोल ने कांग्रेस को 49 से 61 और बीजेपी को 20 से 32 सीटें वहीं रिपब्लिक भारत- Matrize ने कांग्रेस को 55 से 62 और बीजेपी को 18 से 24 सीटें मिलने का अनुमान जताया है.

जम्मू-कश्मीर के एग्जिट पोल्स में कांग्रेस और नेशनल कॉन्‍फ्रेंस सबसे आगे हैं. ‘इंडिया टुडे-सी वोटर' के एग्जिट पोल में नेशनल कॉन्‍फ्रेंस और कांग्रेस का गठबंधन को 40-48 सीट मिलने का अनुमान है तथा भाजपा के खाते में 27-32 सीट जाने की संभावना जताई गई है. पीडीपी को छह से आठ सीट मिलने का अनुमान लगाया गया है. वहीं ‘रिपब्लिक-मैट्रिज' के एग्जिट पोल में भाजपा को 28-30 सीट तो नेशनल कॉन्‍फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन को 31-36 सीट मिलने का अनुमान है. सर्वे में पीडीपी को पांच से सात तथा अन्य को आठ से 16 सीट मिलने का अनुमान है. वहीं ‘दैनिक भास्कर' के सर्वे में नेशनल कॉन्‍फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन को 35-40 और भाजपा को 20-25 सीट मिल सकती हैं. इसमें पीडीपी को चार से सात और अन्य को 12-16 सीट मिलने का अनुमान है. 

Oct 05, 2024 21:49 (IST)

इन एग्जिट पोल में भी कांग्रेस-नेशनल कॉन्‍फ्रेंस को बढ़त

जम्‍मू-कश्‍मीर को लेकर सामने आए कई एग्जिट पोल में कांग्रेस-नेशनल कॉन्‍फ्रेंस को बढ़त दिखाई गई है. एबीपी सी वोटर के एग्जिट पोल में भाजपा को 27-32 सीटें, कांग्रेस-नेशनल कॉन्‍फ्रेंस को 40-48, पीडीपी को 6-12 सीटें व अन्य को 6-11 सीटें मिलने का अनुमान है. पीपुल्स पल्स के एग्जिट पोल में भाजपा को 23-27 सीटें, कांग्रेस-नेशनल कॉन्‍फ्रेंस को 46-50, पीडीपी को 7-11 सीटें और अन्य को 4-6 सीटें मिलने का दावा किया गया है. वहीं मनी कंट्रोल के एग्जिट पोल में भाजपा को 26 सीटें, कांग्रेस-नेशनल कॉन्‍फ्रेंस को 40, पीडीपी को 7 सीटें व अन्य को 17 सीटें मिलने की बात कही गई है. 

Oct 05, 2024 21:07 (IST)

हरियाणा और जम्‍मू कश्‍मीर के लिए क्‍या कहते हैं एग्जिट पोल?

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए आए ज्यादातर एग्जिट पोल में यह संभावना जताई गई है कि कांग्रेस पूर्ण बहुमत की सरकार बना सकती है. दूसरी तरफ, अधिकतर एग्जिट पोल ने जम्मू-कश्मीर में खंडित जनादेश का अनुमान व्यक्त किया है. 

‘रिपब्लिक-मैट्रिज’ के एग्जिट पोल में हरियाणा में कांग्रेस को 55-62 सीट तथा भाजपा को 18-24 सीट मिलने का अनुमान लगाया गया है. इस सर्वेक्षण में यह भी कहा गया है कि इनेलो को तीन से छह तथा जजपा को शून्य से तीन सीट मिल सकती हैं तथा अन्य के खाते में दो से पांच सीट जा सकती हैं. 

‘दैनिक भास्कर’ के सर्वेक्षण के अनुसार, हरियाणा में कांग्रेस को 44-54 सीट तथा भाजपा को 19-29 सीट मिल सकती है. इनेलो को एक से पांच तथा अन्य को चार से छह सीट मिलने का अनुमान है. 

‘इंडिया टुडे-सी वोटर’ के एग्जिट पोल में कहा गया है कि जम्मू-कश्मीर में नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस का गठबंधन जम्मू-कश्मीर में बहुमत के करीब पहुंच सकता है. इस गठबंधन को 40-48 सीट मिलने का अनुमान लगाया गया है तथा भाजपा के खाते में 27-32 सीट जाने की संभावना जताई गई है. पीडीपी को छह से आठ सीट मिलने का अनुमान लगाया गया है. 

‘रिपब्लिक-मैट्रिज’ के एग्जिट में कहा गया है कि जम्मू-कश्मीर में भाजपा को 28-30 सीट मिल सकती हैं तथा नेशनल कांफ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन के खाते में 31-36 सीट जा सकती हैं. इस सर्वे में पीडीपी को पांच से सात तथा अन्य को आठ से 16 सीट मिलने का अनुमान लगाया गया है. 

‘दैनिक भास्कर’ के सर्वेक्षण में संभावना जताई गई है कि जम्मू-कश्मीर में नेशनल कांफ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन को 35 से 40 और भाजपा को 20-25 सीट मिल सकती हैं. इसमें पीडीपी को चार से सात और अन्य को 12-16 सीट मिलने का अनुमान है. 

Oct 05, 2024 20:46 (IST)

"चकित हूं कि..." : ‘एग्जिट पोल’ को लेकर बोले उमर अब्‍दुल्‍ला

नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के ‘एग्जिट पोल’ के नतीजों को खारिज करते हुए कहा कि आठ अक्टूबर को होने वाली मतगणना के आंकड़े ही मायने रखेंगे. उमर ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, 'मैं चकित हूं कि टीवी चैनल एग्जिट पोल को लेकर परेशान हैं, खासकर हाल के आम चुनावों में नाकामी के बाद. मैं टीवी चैनलों, सोशल मीडिया, व्हाट्सएप आदि पर होने वाले सभी शोरगुल को नजरअंदाज कर रहा हूं, क्योंकि केवल आठ अक्टूबर के आंकड़े ही मायने रखेंगे. बाकी सब बस टाइम पास है.' 

ज्यादातर ‘एग्जिट पोल’ में नेशनल कॉन्फ्रेंस को सबसे बड़ी पार्टी के रूप में दिखाया गया है, उसके बाद भाजपा को सीट मिलने की संभावना जताई है. 

Oct 05, 2024 20:37 (IST)

Oct 05, 2024 20:26 (IST)

Exit Polls: 110% हरियाणा में भाजपा की सरकार बनेगी: बीजेपी

हरियाणा के पंचकूला विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि अभी नतीजे आने दें. पिछले चुनाव के एग्जिट पोल गलत साबित हुए थे. मुझे नहीं लगता की किसी प्रकार से कांग्रेस पार्टी की कोई सरकार बनती नजर आ रही है. 110% हरियाणा में भाजपा की सरकार बनेगी.

Oct 05, 2024 20:14 (IST)

Exit Polls: लोगों ने मन बना लिया था- झज्जर से उम्मीदवार गीता भुक्कल

हरियाणा झज्जर विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार गीता भुक्कल ने कहा कि इस बार लोगों ने मन बना लिया था. लोग भाजपा से बहुत दुखी थे. जनता ने कांग्रेस पार्टी को अपना आशीर्वाद देने का काम किया है. हम दिल की गहराइयों से उनका धन्यवाद करते हैं.

Advertisement
Oct 05, 2024 20:10 (IST)

एग्जिट पोल गलत साबित होंगे : अनिल विज

हरियाणा अंबाला कैंट विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार अनिल विज ने कहा कि अभी सटीक वोट प्रतिशत भी नहीं आया है. चुनाव के पहले के माहौल के आधार पर मैं कह रहा हूं कि एग्जिट पोल गलत होगा और भाजपा सरकार बनाएगी.

Oct 05, 2024 20:08 (IST)

Haryana Exit Polls: पूरे बहुमत से भाजपा की सरकार आएगी : नायब सैनी

एग्जिट पोल्स को लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि पूरे बहुमत से भाजपा की सरकार आएगी. 8 अक्टूबर को पूर्ण बहुमत के साथ BJP आएगी. हमें पूरा विश्वास है कि पिछले 10 सालों में हरियाणा के लोगों ने जो काम देखा है, हर वर्ग के लिए काम हुए हैं, हरियाणा को क्षेत्रवाद से मुक्ति दिलाई, परिवारवाद और भेद-भाव से मुक्ति दिलाने का काम हमारी सरकार ने 10 सालों में किया है.

Advertisement
Oct 05, 2024 20:06 (IST)

जम्मू-कश्मीर में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी होगी: रविंदर रैना

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल पर जम्मू-कश्मीर भाजपा अध्यक्ष रविंदर रैना ने कहा कि मुझे विश्वास है कि 8 अक्टूबर को भाजपा जम्मू-कश्मीर में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी. जम्मू-कश्मीर की अगली सरकार भाजपा की होगी.

Oct 05, 2024 20:05 (IST)

Exit Polls: 35 से ज्यादा सीटें तो हम जम्मू में जीतेंगे-बीजेपी नेता कविंदर गुप्ता

एग्जिट पोल्स को लेकर जम्मू-कश्मीर के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता कविंदर गुप्ता ने कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस की जो बढ़त दिख रही है, यह केवल एग्जिट पोल में है, जो सही नतीजे आएंगे, उसमें भाजपा सबसे बड़ी पार्टी उभरकर सामने आएगी. हमें विश्वास है कि 35 से ज्यादा सीटें हम जम्मू से जीतेंगे और कश्मीर में भी भाजपा पहले से बेहतर स्थिति में आएगी...सरकार भाजपा के पक्ष में बनेगी..."

Advertisement
Oct 05, 2024 19:51 (IST)

NDTV PollofPolls: जम्मू-कश्मीर में अबकी बार कांग्रेस-NC की बहार

Oct 05, 2024 19:47 (IST)

NDTV PollofPolls: हरियाणा में कांग्रेस की आंधी, बीजेपी के 10 साल बाद सत्ता से बाहर होने का अनुमान

NDTV PollofPolls: हरियाणा में  एग्जिट पोल्स के नतीजे, कांग्रेस की आंधी का अनुमान

Advertisement
Oct 05, 2024 19:42 (IST)

जम्मू में दिक्कत नहीं, कश्मीर में हम इंप्रूव कर रहे : एग्जिट पोल्स पर निर्मल सिंह

बीजेपी नेता निर्मल सिंह ने एग्जिट पोल्स के नतीजों को लेकर कहा कि जम्मू में हमें दिक्कत नहीं है. कश्मीर में हम इंप्रूव कर रहे हैं, हमारे वहां भी सीटें लेने की संभावना है. वहां लोग एजेंडा चला रहे हैं. कश्मीर के लोग हमारी तरफ आ रहे हैं. कश्मीर की मां खुश है कि उसका बेटा पत्थरबाज और आतंकवादी नहीं बन रही है.

Oct 05, 2024 19:25 (IST)

NDTV PollofPolls: जम्मू-कश्मीर में बहुमत की फाइट

जम्मू कश्मीर के एग्जिट पोल्स में कांग्रेस और एनसी सबसे आगे हैं. Peoples Puls के एग्जिट  पोल में कांग्रेस को 46 से 50 यानी बहुमत मिलने का अनुमान जताया गया है. वहीं दैनिक भास्कर ने 35 से 40 यानी त्रिशंकु सरकार का अनुमान और वहीं इंडिया टुडे और सी वोटर ने 40 से 48 सीटें मिलने का अनुमान जताया है. इन एग्जिट  पोल्स के नतीजों की मानें तो जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस और एनसी की सरकार बनने का अनुमान है.

Oct 05, 2024 19:20 (IST)

Jammu Kashmir Exit Poll: Peoples Puls ने कांग्रेस+NC को दिया बहुमत

जम्मू-कश्मीर में Peoples Puls के एग्जिट  पोल में बीजेपी 23-27 सीटें, कांग्रेस और एनसी को 46 से 50 और पीडीपी को 7-11 सीटें और अन्य को 4-6 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है.

Oct 05, 2024 19:18 (IST)

Jammu Kashmir Exit Poll: इंडिया टुडे और सी वोटर ने कांग्रेस+NC को दीं 40 से 48 सीटें

जम्मू-कश्मीर में इंडिया टुडे और सी वोटर के एग्जिट पोल में बीजेपी 27-32 सीटें, कांग्रेस और एनसी को 40 से 48 और पीडीपी को 6-12 सीटें और अन्य को 6-11 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है.

Oct 05, 2024 19:15 (IST)

NDTV PollofPolls: जम्मू-कश्मीर के एग्जिट पोल्स में कांग्रेस-एनसी को सबसे ज्यादा सीटें

जम्मू-कश्मीर एक एग्जिट  पोल्स के जो नतीजे सामने आ रहे हैं, उसमें अनुमान जताया जा रहा है कि कांग्रेस और एनसी को बहुमत मिल रहा है.

Oct 05, 2024 19:06 (IST)

Jammu Kashmir Exit Poll: दैनिक भास्कर ने कांग्रेस+NC को सबसे ज्यादा सीटें

जम्मू-कश्मीर में दैनिक भास्कर के एग्जिट  पोल में बीजेपी 20-25 सीटें, कांग्रेस और एनसी को 35 से 40 और पीडीपी को 4-7 सीटें और अन्य को 12-16 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है.

Oct 05, 2024 19:02 (IST)

NDTV PollofPolls: जम्मू-कश्मीर में दो एग्जिट पोल्स में त्रिशंकु विधानसभा

Oct 05, 2024 19:00 (IST)

Exit Polls: रिपब्लिक भारत के सर्वे में भी हरियाणा में कांग्रेस सरकार

रिपब्लिक भारत और Matrize ने भी हरियाणा में कांग्रेस को बहुमत दिखाया है.

Oct 05, 2024 18:55 (IST)

Haryana Exit Polls: हरियाणा में 10 साल बाद बीजेपी खो रही है सत्ता

एग्जिट  पोल्स के नतीजों में हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बन रही है.  इन अनुमानों में 10 साल बाद बीजेपी सत्ता खोती दिख रही है...

Oct 05, 2024 18:53 (IST)

Exit Polls 2024: ध्रुव रिसर्च के सर्वे में कांग्रेस को 50 से 64 सीटें

ध्रुव रिसर्च के एग्जिट  पोल में हरियाणा में कांग्रेस को बहुमत मिलता दिख रहा है.

एग्जिट  पोल: ध्रुव रिसर्च के सर्वे में ये हैं आंकड़े

BJP- 22-32

कांग्रेस+ 50 से 64

जेजेपी+ 0

आईएनएलडी-0

Oct 05, 2024 18:47 (IST)

Haryana Exit Polls : दैनिक भास्कर ने भी हरियाणा में कांग्रेस को दिया बहुमत

Oct 05, 2024 18:46 (IST)

Haryana Exit Poll: ध्रुव रिसर्च ने बताई हरियाणा में कांग्रेस की सरकार

Oct 05, 2024 18:22 (IST)

Exit Poll 2024 Results: Peoples Pulse के एग्जिट पोल्स में कांग्रेस की बन रही सरकार

Peoples Pulse एक एक्जिट पोल्स में  हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बताई जा रही है.

Oct 05, 2024 18:13 (IST)

J&K Exit Poll Results: पिछले चुनाव में अव्वल रही थी पीडीपी

जम्मू कश्मीर में पिछले चुनाव में सबसे अधिक सीटें पीडीपी ने जीती थीं. जम्मू कश्मीर में 10 साल पहले 2014 में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 25 सीटें, कांग्रेस को 12 सीटें, नेशनल कॉन्फ्रेंस को 15 सीटें, पीडीपी को 28 सीटें और अन्य उम्मीदवारों को 10 सीटें मिली थीं.

Oct 05, 2024 18:00 (IST)

Exit Polls 2024: हरियाणा में शाम 5 बजे तक 61 प्रतिशत वोटिंग

हरियाणा में मतदान समाप्त होने से एक घंटे पूर्व 5 बजे तक 61 फीसदी मतदान हुआ है. सबसे ज़्यादा मेवात जिले में 68.27 फीसदी मतदान हुआ है. यमुनानगर में 67.93 फीसदी, हिसार में 64.16, गुरुग्राम में 49.97, फरीदाबाद में 51.28, रोहतक में 60.56, पलवल में 67.69, कैथल में 62.53 और करनाल में शाम 5 बजे तक 60.42 प्रतिशत मतदान हुआ है. कुरुक्षेत्र में 65.55 और जींद में 66.02 फ़ीसदी वोटिंग हुई है.

Oct 05, 2024 17:52 (IST)

J&K Exit Poll Results: जम्मू कश्मीर के कुल 63.88 प्रतिशत मतदाताओं ने की वोटिंग

जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में कुल 63.88 प्रतिशत मतदाताओं ने वोटिंग की है. चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में 69.69 प्रतिशत मतदान हुआ था. इस केंद्र शासित प्रदेश में लोकसभा चुनाव में 58.58 प्रतिशत लोगों ने मताधिकार का इस्तेमाल किया था. चुनाव आयोग के मुताबिक मौजूदा विधानसभा चुनाव में मतदान में पुरुषों की भागीदारी 64.68 प्रतिशत रही. राज्य की 63.04 प्रतिशत महिलाओं ने भी वोट डाले. इसमें थर्ड जेंडर के मतदाताओं का मतदान 38.24 फीसदी रहा.

Oct 05, 2024 17:27 (IST)

Haryana Exit Polls: हरियाणा में 1,031 उम्मीदवार

हरियाणा विधानसभा चुनाव में कुल 1,031 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें 101 महिलाएं और 464 निर्दलीय उम्मीदवार शामिल हैं. राज्य में बीजेपी, कांग्रेस, आईएनएलडी-बीएसपी और जेजेपी-आजाद समाज पार्टी गठबंधन व आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ रहे प्रमुख दलों में शामिल हैं. कांग्रेस ने भिवानी सीट अपने इंडिया ब्लॉक की सहयोगी पार्टी सीपीआई (एम) के लिए छोड़ दी है, जबकि बीजेपी ने सिरसा में हरियाणा लोकहित पार्टी के प्रमुख गोपाल कांडा के लिए जगह बनाई है, जो कि फिर से चुनाव लड़ रहे हैं. हरियाणा में मतदान आज शाम को 6 बजे समाप्त होगा और मतगणना 8 अक्टूबर को होगी.

Oct 05, 2024 17:05 (IST)

J&K Exit Polls 2024: फारूक अब्दुल्ला ने कहा, सरकार बनाने को बीजेपी से गठबंधन नहीं करेगी NC

नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने आज कहा कि जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद उनकी पार्टी सरकार बनाने के लिए बीजेपी से कोई गठबंधन नहीं करेगी. अब्दुल्ला ने ‘पीटीआई वीडियो’ से कहा, ‘‘हम बीजेपी के साथ नहीं जाएंगे. चुनाव में जो मत हमें मिले हैं वे बीजेपी के खिलाफ हैं. मुस्लिमों को वे मुश्किल में डालते हैं, उनकी दुकानों, मकानों, मस्जिदों और विद्यालयों पर बुलडोजर चलाते हैं, आप समझते हैं कि हम उनके साथ जाएंगे?’’ अब्दुल्ला की ओर से यह सफाई ऐसे समय आई है जब कयास लगाए जा रहे हैं कि नेशनल कॉन्फ्रेंस जम्मू-कश्मीर में सरकार बनाने के लिए बीजेपी के साथ पिछले दरवाजे से बातचीत कर रही है.

Oct 05, 2024 16:43 (IST)

Exit Poll Results: हरियाणा में कांग्रेस और बीजेपी का कड़ा मुकाबला

हरियाणा विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ बीजेपी तीसरी बार सत्ता में आने की कोशिश कर रही है, जबकि कांग्रेस एक दशक के बाद वापसी की कोशिश में जुटी रही है. चुनाव मैदान में मौजूद शीर्ष नामों में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, बीजेपी के अनिल विज और ओपी धनखड़, कांग्रेस के भूपेंद्र सिंह हुड्डा और विनेश फोगाट, आईएनएलडी के अभय सिंह चौटाला और जेजेपी के दुष्यंत चौटाला शामिल हैं. 

Oct 05, 2024 16:20 (IST)

Exit Polls 2024: जम्मू कश्मीर के चुनाव परिणामों पर सबकी नजरें

जम्मू कश्मीर के विधानसभा चुनाव परिणाम पर पूरे देश की नजरें हैं. इस केंद्र शासित प्रदेश में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव हुए हैं. इस बीच आर्टिकल 370 समाप्त करने के साथ जम्मू कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा खत्म हो गया और इसका राज्य का दर्जा समाप्त करके दो केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू कश्मीर और लद्दाख में विभाजित कर दिया गया. जम्मू कश्मीर में मुख्य रूप से पारंपरिक प्रतिद्वंदी दल नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीपुल्स डेमोक्रटिक पार्टी के अलावा बीजेपी और कांग्रेस भी चुनाव मैदान में हैं. कई छोटे दलों के अलावा बड़ी संख्या में निर्दलीय उम्मीदवार भी भाग्य आजमा रहे हैं. हरियाणा में सत्ताधारी पार्टी बीजेपी के अलावा कांग्रेस, इंडियन नेशनल लोकदल और जननायक जनता पार्टी  मुख्य रूप से चुनावी मुकाबले में हैं. 

Oct 05, 2024 16:05 (IST)

Haryana Election Counting Percentage: हरियाणा में दोपहर 3 बजे तक 49 प्रतिशत मतदान

हरियाणा में आज एक की चरण में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हो रहा है. हरियाणा में 3 बजे तक 49.13 फीसदी वोटिंग हुई है. सबसे ज़्यादा वोटिंग यमुनानगर , पलवल और मेवात ज़िले में हुई है जो कि 56 फ़ीसदी है. सबसे कम मतदान गुरुग्राम ( 38.61 फीसदी ) और फरीदाबाद ( 41.74 फ़ीसदी ) में हुआ है. राज्य में दोपहर एक बजे तक 36.69 प्रतिशत से अधिक मतदान दर्ज किया गया. सन 2019 के चुनाव में हरियाणा में कुल 68.03 फीसदी मतदान हुआ था. अगर वोटिंग की यही रफ्तार रही तो इस बार पहले से कम मतदान होने की संभावना है. मतदान शाम को समाप्त होगी. जिसके बाद एक्जिट पोल्स के पूर्वानुमान सामने आने लगेंगे.

Featured Video Of The Day
AAP Candidate List: आम आदमी पार्टी ने अपने विधायकों के टिकट क्यों काटे ? | Des Ki Baat | NDTV India
Topics mentioned in this article