Delhi Exit Poll Result: दिल्ली में BJP को मिल रहीं 60 सीटें! जानें किसने कर दी यह बंपर भविष्यवाणी

दिल्‍ली में लगभग 25 साल बाद कमल खिल सकता है. पीपल्‍स पल्‍स के एग्जिट पोल में बीजेपी को 51 से 60 सीटें मिलती नजर आ रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
दिल्‍ली में इस बार बीजेपी को बंपर सीटें मिलने का अनुमान
नई दिल्‍ली:

बीजेपी को इस बार दिल्‍ली में बंपर सीटें मिल सकती हैं. विधानसभा चुनाव 2025 के एग्जिट पोल (Exit Poll) के परिणाम सामने आने शुरू हो गए हैं और पीपल्‍स पल्‍स के मुताबिक, दिल्‍ली में इस बार बीजेपी को इतनी सीटें मिल रही हैं, जिसकी उम्‍मीद शायद खुद बीजेपी ने नहीं की होगी. पीपल्‍स पल्‍स एजेंसी का अनुमान है कि बीजेपी को इस बार दिल्‍ली की 70 सीटों में से 60 सीटें तक मिल सकती हैं. वहीं, सत्‍तारूढ़ आम आदमी पार्टी को सिर्फ 10 से 19 सीटें मिल सकती हैं. कांग्रेस को इस बार भी खाली हाथ रहने का अनुमान जताया गया है. 

बीजेपी दिल्‍ली चुनाव के प्रचार के शुरुआत से ही दावा करती रहती है कि इस बार आम आदमी पार्टी की सरकार नहीं आने वाली है. दिल्‍ली में इस बार कमल खिलने वाला है. अब पीपल्‍स पल्‍स के एग्जिट पोल में बीजेपी को 51 से 60 सीटें मिलती नजर आ रही है. हालांकि, ऐसा अनुमान बीजेपी ने भी नहीं लगाया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर गृह मंत्री अमित शाह तक दिल्‍ली की चुनावी रैलियों में 50 से 55 सीटों का अनुमान लगाते रहे हैं. लेकिन इतनी बंपर सीटों का अनुमान शायद ही किसी बीजेपी नेता ने लगाया होगा.

दिल्‍ली में विधानसभा चुनाव 2025 संपन्‍न हो गए हैं और 5 बजे तक कुल 57.7% मतदान हुआ है. सबसे ज्‍यादा मुस्तफाबाद सीट पर 66.7% वोटिंग हुई है, तो वहीं करोल बाग विधानसभा सीट पर सबसे कम 47% वोट पड़े हैं. मतगणना 8 फरवरी को होगी, तब पता चलेगा कि इस बार दिल्‍ली में किसकी सरकार बनने जा रही है और एग्जिट पोल्‍स के रुझान कितने सही साबित होते हैं. 

ये भी पढ़ें :- क्या इस बार टूटेगा रेकॉर्ड? दिल्ली में वोटिंग हुई खत्म, शाम 5 बजे तक 57.7% मतदान

Featured Video Of The Day
West Bengal में गहराता मंदिर-मस्जिद विवाद, अब BJP नेता ने की Murshidabad में राम मंदिर बनाने की बात
Topics mentioned in this article