Exit poll: मेघालय में NPP सबसे आगे, बहुमत किसी भी पार्टी को नहीं

BJP को राज्य में 6-11 सीटों पर जीत मिल सकती है,जबकि कांग्रेस को 3-6 सीटों पर कामयाबी मिलने का अनुमान लगाया गया है. 

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
कोनरेड संगमा की एनपीपी मेघालय में सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभर रही है
नई दिल्‍ली:

Exit polls के अनुमानों की मानें तो पूर्वोत्‍तर राज्‍य मेघालय में किसी पार्टी को बहुमत हासिल नहीं हो रहा है. यहां एनपीपी को सबसे अधिक सीटें हासिल होने का अनुमान है. 'ज़ी न्यूज़-मैट्रीज़' के एक्ज़िट पोल के अनुसार, मेघालय में NPP को 21-26 सीटें मिल सकती हैं जबकि तृणमूल कांग्रेस को 8 से 13 के बीच सीटें मिलने का अनुमान है. BJP को राज्य में 6-11 सीटों पर जीत मिल सकती है,जबकि कांग्रेस को 3-6 सीटों पर कामयाबी मिलने का अनुमान लगाया गया है. 

मेघालय में कोनरेड संगमा की एनपीपी सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभर रही है. एक्जिट पोल्‍स के अनुसार, इस पार्टी को 21 से 26 के बीच सीटें मिलने का अनुमान हैं. एनपीपी की इस समय गठबंधन सरकार मेघालय में सत्‍ता पर काबिज है हालांकि 2023 के विधानसभा चुनाव में पार्टी ने एनपीपी के साथ अपना गठबंधन तोड़ लिया है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राज्‍य में विधानसभा चुनाव से पहले एक चुनावी रैली में कहा था कि बीजेपी ने NPP के साथ गठबंधन इसलिए तोड़ा है ताकि सभी 60 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ सके और मजबूत बनकर उभर सके. बीजेपी को 2018 के चुनाव में केवल दो सीटें हासिल हुईं थी लेकिन इस बार वह अपनी सीटों की संख्‍या 6 से 11 के बीच पहुंचाती हुई नजर आ रही है. ममता बनर्जी की टीएमसी को 8 से 13 के बीच सीटें मिल सकती हैं. 

Times Now-ETG Research के एक्जिट पोल को एनपीपी को राज्‍य में 18-26 सीटें जबकि तृणमूल कांग्रेस को 8-14 सीटें दी गई हैं. इस एक्जिट पोल के अनुमान के मुताबिक बीजेपी को 3-6 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है जबकि कांग्रेस 2-5 सीटों पर जीत हासिल कर सकती है. अन्‍य पार्टियों को 12 से 23 के बीच सीटें हासिल होने का अनुमान हैं. India Today-Axis My India के एक्जिट पोल में एनपीपी को 18-24, कांग्रेस को 6-12, बीजेपी को 4-8 जबकि अन्‍य पार्टियों को 12-20 के बीच सीटें मिलने का अनुमान है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- 

Featured Video Of The Day
Amit Shah का Ambedkar पर दिए गए बयान पर क्या मौका चूक गया विपक्ष? | NDTV Election Cafe
Topics mentioned in this article