'JNU की नई VC का प्रेस नोट निरक्षरता का प्रदर्शन' : वरुण गांधी ने अपनी ही सरकार की नियुक्ति पर उठाया सवाल

केंद्र सरकार ने 59 वर्षीय पंडित को जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) की नई कुलपति नियुक्त किया है, जिससे वह इस विश्वविद्यालय में इस पद पर आसीन होने वाली पहली महिला बन गई हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
वरुण गांधी ने लिखा, ऐसी ‘औसत दर्जे की नियुक्तियां हमारी मानव पूंजी और युवाओं के भविष्य को नुकसान पहुंचाती हैं
नई दिल्‍ली:

भारतीय जनता पार्टी (BJP) सांसद वरुण गांधी (Varun Gandhi) ने जवाहर लाल नेहरू (JNU) की कुलपति (VC) के रूप में शांतिश्री धूलिपुडी पंडित (Santishree Dhulipudi Pandit) की नियुक्ति की मंगलवार को कड़ी आलोचना की. वरुण ने कहा कि इस तरह की ‘औसत दर्जे की नियुक्तियां हमारी मानव पूंजी और युवाओं के भविष्य को नुकसान पहुंचाती हैं.' वरुण ने पदभार संभालने के बाद पंडित द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति को ट्विटर पर साझा किया और कहा कि यह ‘निरक्षरता' का प्रदर्शन है.

बीजेपी MP वरुण गांधी ने अपनी ही सरकार पर साधा निशाना, कहा-छोटी मछलियों पर कार्यवाही से...

टिकट कटने के डर से गन्ने पर एमएसपी बढ़ाने का मुद्दा कोई नहीं उठाता : वरुण गांधी

यूपी के पीलीभीत से बीजेपी सांसद वरुण ने ट्वीट किया, ‘जेएनयू की नई वीसी की यह प्रेस विज्ञप्ति ‘निरक्षरता' का प्रदर्शन है, जिसमें व्याकरण संबंधी अशुद्धियों की भरमार है. इस तरह की औसत दर्जे की नियुक्तियां हमारी मानव पूंजी और हमारे युवाओं के भविष्य को नुकसान पहुंचाने का काम करती हैं.'

केंद्र सरकार ने शांतिश्री धूलिपुडी पंडित को जेएनयू की नई कुलपति नियुक्त किया है,

गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने 59 वर्षीय पंडित को जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) की नई कुलपति नियुक्त किया है, जिससे वह इस विश्वविद्यालय में इस पद पर आसीन होने वाली पहली महिला बन गई हैं. पंडित जेएनयू की छात्रा रह चुकी हैं, उन्होंने यहां से अंतरराष्ट्रीय संबंधों में एमफिल के साथ-साथ पीएचडी की है.

धर्म संसद में दिए गए बयान हिंदू कर्म, हिंदू शब्‍द नहीं: नफरती भाषणों पर बोले RSS प्रमुख

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Indian Student Shot Dead in US: भारतीय छात्र की Washington DC में गोली मारकर हत्या | Hyderabad