Exclusive: आर्मी के दो प्रिंट दे दे... गिरफ्तार जासूस और आईएसआई हैंडलर की बातचीत आई सामने 

आईएसआई के हैंडलर इकबाल काना और गिरफ्तार भारतीय जासूस नोमाल के बीच की एक चेट्स और वॉइस कॉल  सामने आई है. ऑपरेशन सिंदूर के बाद सामने आई इस बातचीत में कई अहम चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नोमान इलाही को हरियाणा के पानीपत जिले से गिरफ्तार किया गया है.
नई दिल्‍ली:

पाकिस्‍तान की ओर से लगातार भारत के सैन्‍य ठिकानों की जासूसी की कोशिश की जा रही है. इस बात की एक बार फिर से उस वक्‍त तस्‍दीक हुई, जब सुरक्षा एजेंसियों को दो लोगों के बीच एक वॉइस कॉल और चेट्स का पता लगा. पाकिस्‍तान में बैठे आईएसआई के हैंडलर इकबाल काना और गिरफ्तार भारतीय जासूस नोमाल के बीच की एक चेट्स और वॉइस कॉल  सामने आई है. इस बातचीत की टाइमिंग बेहद महत्‍वपूर्ण है. यह बातचीत ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हुई थी. आइए हम दोनों के बीच की बातचीत को उन्‍हीं के शब्‍दों में आपको बताते हैं. 

ये भी पढ़ें: पाकिस्‍तान हाई कमीशन में डिनर तो पाक अधिकारी के साथ बाली की यात्रा... जानें कौन है जासूसी की आरोपी ज्‍योति मल्‍होत्रा

इकबाल और नोमान के बीच की बातचीत 

नोमान
साहब प्‍लीज मुझे माफ कर दो, मेरी क्‍या गलती है? आप बैठे हो मेरे लिए. 

इकबाल
तू मेरा काम करेगा? अब कब करेगा तू काम?  आर्मी के दो प्रिंट दे दे.

नोमान
दो दिन बस जनाब

इकबाल
कश्मीर जाओ और कैंट की फोटो लेकर आओ. 

नोमान
जी जनाब. 

इकबाल 
गुड. 

आईएसआई के हैंडलर इकबाल काना और नोमान के बीच की यह वायरल बहुत कुछ बताती है.  

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले रैकेट का भंडाफोड़, पंजाब और हरियाणा से महिला यूट्यूबर समेत 6 गिरफ्तार

Advertisement

वॉइस चेट में ट्रेन को लेकर मांगी गई जानकारी 

इसके बाद इकबाल और नोमान के बीच की एक वॉइस चेट भी सामने आई है. इकबाल बोल रहा है कि जम्मू-कश्मीर की तरफ जो जालंधर और अमृतसर होते हुए ट्रेन आती है, उनकी लोकेशन भेजो और जाकर देखो उनमें कितने लोग आ रहे हैं. इकबाल को जवाब देने के बाद नोमान ने अपनी वॉइस चेट्स डिलीट कर दी. 

Advertisement

नोमान के पास से 6 भारतीय पासपोर्ट बरामद

जांच में सामने आया है कि नोमान के पास से कुल 6 पासपोर्ट बरामद हुए हैं. यह सभी भारतीय पासपोर्ट हैं और हर पासपोर्ट में पाकिस्तान की एंट्री है. साथ ही नोमान के पास से पाकिस्‍तान का एक संदिग्‍ध डॉक्‍यूमेंट भी मिला है.  

Advertisement

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान नोमान लगातार आईएसआई के हैंडलर इकबाल काना से बातचीत कर रहा था. 

कौन है नोमान, जिसने PAK को भेजी अहम जानकारी 

नोमान इलाही को हरियाणा के पानीपत जिले से गिरफ्तार किया गया है. नोमान पेशे से एक कंप्यूटर ऑपरेटर था. हालांकि वह पाकिस्तान के लिए काम करने वाले 'डार्क वेब' जासूस था. रेलवे और मिलिट्री मूवमेंट से जुड़ी कई अहम जानकारियां उसने विदेशी नंबरों पर भेजी थी. पूछताछ में नोमान ने स्वीकारा है कि उसने पैसे लेकर लोगों से USB ड्राइव और दस्तावेज लिए और उन्हें डार्कनेट के जरिए अपलोड किया.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Operation Sindoor ने बढ़ाई PM Modi की धाक, IANS Matrize Survey में जनता ने क्या कहा?