जम्मू के रजौरी में अब गांव वालों को आतंकियों से खुद निपटने के लिये हथियार दिये जा रहे हैं. रजौरी के डांगरी में लोगो को 303 और एसएलआर राइफल्स बांटे जा रहे हैं. साथ मे उनको चलाने की ट्रेनिंग भी दी जा रही है. दरअसल डांगरी वही जगह है जहां पिछले दिनों आतंकी हमले में सात लोगो की मौत हो गई थी. डांगरी के सरपंच के मुताबिक शुरुआती फेज में पूर्व सैनिकों को 10 हथियार दिए गए हैं.
फिलहाल जिन्हें हथियार दिए गए हैं, वो गांव की सुरक्षा के लिये विलेज डिफेंस कमेटी में शामिल है. उधर जम्मू कश्मीर में आतंकियों का मुकाबला करने के लिए देश के सबसे बड़े केंद्रीय अर्धसैनिक बल (CRPF द्वारा ग्राम विकास समिति VDC के तहत ग्रामीणों को हथियार चलाने की ट्रेनिंग दी जाएगी. पिछले दिनों जम्मू के राजौरी में हुए जघन्य हत्याकांड के बाद यह कदम उठाया गया है.
ये भी पढ़ें : वहां लोकतांत्रिक संस्थाएं भी हैं, हर अहम मसले पर यहां आने की जरूरत नहीं : जोशीमठ मामले पर SC की टिप्पणी
ये भी पढ़ें : ICICI बैंक की पूर्व सीईओ चंदा कोचर जेल से निकलीं, बॉम्बे हाई कोर्ट ने ये कहकर दी थी जमानत