"बहादुर, ईमानदार CM..." : गैंगस्टर, पूर्व सांसद अतीक अहमद ने योगी आदित्यनाथ की जमकर की तारीफ

अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ पर बसपा विधायक राजू पाल की हत्या का आरोप लगा है और बृहस्पतिवार को इसी मामले में सीबीआई की भ्रष्टाचार निरोधक अदालत के समक्ष उन्हें पेश किया गया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
अतीक अहमद ने कहा कि 'योगी आदित्यनाथ बहादुर और ईमानदार मुख्यमंत्री हैं'. (फाइल फोटो)

गैंगस्टर और पूर्व सांसद अतीक अहमद ने बृहस्पतिवार को लखनऊ सीबीआई कोर्ट जाते समय अचानक उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की. अतीक अहमद ने कहा कि 'योगी आदित्यनाथ बहादुर और ईमानदार मुख्यमंत्री हैं'.

अतीक अहमद को लखनऊ की सीबीआई कोर्ट में लाया गया था. अतीक ने एक पुलिस वाहन के अंदर से संवाददाताओं से बात करते हुए यह बात कही.एक रिपोर्ट के अनुसार, अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ पर बसपा विधायक राजू पाल की हत्या का आरोप लगा है और बृहस्पतिवार को इसी मामले में सीबीआई की भ्रष्टाचार निरोधक अदालत के समक्ष उन्हें पेश किया गया. अतीक गुजरात की साबरमती जेल में फिलहाल बंद हैं.

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) विधायक राजू पाल की हत्या के मामले में यूपी पुलिस ने जुलाई 2020 में पूर्व सांसद अतीक अहमद के भाई खालिद अज़ीम उर्फ अशरफ को गिरफ्तार किया था. इलाहाबाद पश्चिम से बसपा उम्मीदवार राजू पाल ने 2004 के विधानसभा चुनावों में अज़ीम को हराया था. 25 जनवरी, 2005 को सुलेम सराय बाजार में चार महीने के चुनाव के ठीक बाद हुए हमले में राजू पाल और उनके दो गनर मारे गए थे. 

यह भी पढ़ें-

दिल्ली के 'मजनू का टीला' इलाके से जासूसी के शक में एक चीनी महिला गिरफ्तार

महिला के साथ बदसलूकी के आरोप में जेल से छूट कर आए नोएडा वाले श्रीकांत त्यागी का ज़बरदस्त स्वागत

Video : रवीश कुमार का प्राइम टाइम : क्या मतदाताओं को अब इनके नाम पर प्रभावित किया जाएगा? | पढ़ें

Featured Video Of The Day
Gujarat Politics: क्या गुजरात में 64 साल बाद कांग्रेस सरदार पटेल पर कोर्स करेक्शन कर रही है?
Topics mentioned in this article