पूर्व रूसी मंत्री भारतीय एयरपोर्ट पर गिरफ्तार, सेटेलाइट फोन का है मामला

एफआईआर के अनुसार, पूर्व रूसी मंत्री विक्टर सेमेनोव सेटेलाइट फोन के कोई वैध दस्तावेज़ पेश नहीं कर पाए.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
64 साल के विक्टर सेमेनोव साल 1998 से 1999 के बीच रूस में कृषि और खाद्य मंत्री रहे थे

एक पूर्व रूसी मंत्री के पास से देहरादून एयरपोर्ट पर रविवार शाम बिना पर्याप्त दस्तावेज़ों का एक सेटेलाइट फोन पाए जाने के बाद, उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.  एयरपोर्ट या फ्लाइट में बिना पूर्व मंजूरी के सेलेटाइट फोन ले जाने की अनुमति नहीं है.  64 साल के विक्टर सेमेनोव साल 1998 से 1999 के बीच रूस में कृषि और खाद्य मंत्री रहे थे. उन्हें एयरपोर्ट की सुरक्षा में तैनात सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF) के जवान ने रोका, जो शाम 4: 20 पर सुरक्षा जांच कर रहा था.  

रूस में रहने वाले सेमेनोव को इंडिगो फ्लाइट से दिल्ली आना था. वह सेटेलाइट फोन के कोई वैध दस्तावेज़ पेश नहीं कर पाए. पुलिस की तरफ दर्ज की गई एफआईआर के अनुसार, पूर्व रूसी मंत्री ने कहा कि उन्होंने आपात समय में निजी प्रयोग के लिए सेटेलाइट फोन रखा था.   

Featured Video Of The Day
Breaking News: Patna Airport पर टला बड़ा हादसा, प्लेन उतरने के दौरान मारी गई लेजर लाइट