लखनऊ:
उत्तर प्रदेश के इटावा में कथावाचकों के साथ हुई बदसलूकी ने इतनी तूल पकड़ी कि अब ये सियासत का मुद्दा बन गया. जब तमाम राजनीतिक दल इस मुद्दे पर अपनी रोटियां सेक रहे हैं इसी बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा रविवार को कथावाचकों पर दिए बयान पर संत समाज में गहरा आक्रोश देखने को मिला है. अखिल भारतीय संत समिति के महामंत्री स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती और जगतगुरु बालक देवाचार्य महाराज ने अखिलेश के बयान को सनातन धर्म के प्रति असम्मान और राजनीतिक हताशा का प्रतीक बताया है.
Kathavachak Live--:
Featured Video Of The Day
Shubman Gill के Career को रचने में क्या रही बचपन के कोच Karsan Ghavri की भूमिका | India VS England