EPFO ने वित्त वर्ष 25 में निपटाए रिकॉर्ड 5 करोड़ से ज्यादा दावे, 2 लाख करोड़ रुपये का किया भुगतान

ईपीएफओ के मुताबिक, वित्त वर्ष 2024-25 में 5.08 करोड़ दावों को निपटाया जा चुका है. इसके तहत कुल 2.05 लाख करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है. वित्त वर्ष 2023-24 में कुल 4.45 करोड़ दावे निपटाए गए थे और कुल 1.82 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि का भुगतान किया गया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
EPFO News : 2024-25 में 5.08 करोड़ दावों को निपटाया जा चुका है
नई दिल्ली:

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने गुरुवार को बताया कि वित्त वर्ष 2024-25 में अब तक रिकॉर्ड 5 करोड़ से ज्यादा दावों को निपटाया गया है. यह सरकारी एजेंसी की ओर से निपटाए गए दावों का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है.

ईपीएफओ के मुताबिक, वित्त वर्ष 2024-25 में 5.08 करोड़ दावों को निपटाया जा चुका है. इसके तहत कुल 2.05 लाख करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है. वित्त वर्ष 2023-24 में कुल 4.45 करोड़ दावे निपटाए गए थे और कुल 1.82 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि का भुगतान किया गया था.

ईपीएफओ द्वारा चालू वित्त वर्ष में रिकॉर्ड दावे निपटाने की वजह सुधार लागू करना और प्रोसेस को आसान बनाना है. ईपीएफओ द्वारा स्वत: दावा निपटान की सीमा और श्रेणी को बढ़ाया गया है. स्वत: दावा निपटान के तहत भुगतान तीन दिनों के अंदर हो जाता है. इस वित्त वर्ष में ऐसे दावों की संख्या दोगुनी होकर 1.87 करोड़ हो गई है, जो कि वित्त वर्ष 2023-24 में 89.52 लाख थी.

इसके अलावा सदस्यों को प्रोफाइल सेल्फ करेक्शन की सुविधा दी गई है. वहीं, प्रोविडेंट फंड (पीएफ) ट्रांसफर को आसान बनाया गया है और अब इसमें नियोक्ता की मंजूरी की कम आवश्यकता होती है.

पीएफ ट्रांसफर प्रोसेस को सरल बनाने से अब बिना नियोक्ता की मंजूरी के 48 प्रतिशत दावे सीधे ईपीएफओ के पास भेजे जाते हैं. वहीं, 44 प्रतिशत पीएफ ट्रांसफर ऑटोमेटिक सिस्टम द्वारा किया जा रहा है. केवल 8 प्रतिशत मामलों में ही नियोक्ता की आवश्यकता पड़ती है.

ईपीएफओ द्वारा सदस्यों को प्रोफाइल सेल्फ करेक्शन की सुविधा देने से 97.18 प्रतिशत कनेक्शन स्वयं सदस्य द्वारा एप्रूव किए जा रहे हैं. केवल एक प्रतिशत मामलों में ही नियोक्ता की आवश्यकता होती है. केवल 0.4 प्रतिशत मामलों में ईपीएफओ के अधिकारियों की मंजूरी की जरूरत होती है. ईपीएफओ के अनुसार, अस्वीकार किए जाने वाले दावों में भारी गिरावट देखने को मिली है और केवल 0.21 प्रतिशत दावों को ही अस्वीकार किया जा रहा है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Champions Trophy Final: Rohit Sharma की अगुवाई में एक साल में दूसरा ICC खिताब | NDTV India