जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म करने का महबूबा मुफ्ती काफी मुखर होकर विरोध करती रही हैं.
नई दिल्ली:
जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) को प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने 15 मार्च को उसके समक्ष पेश होने का समन जारी किया है. सूत्रों ने यह जानकारी दी. गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त करने के बाद करीब 14 माह तक हिरासत में रखने के बाद सरकार ने पिछले साल अक्टूबर माह में ही महबूबा मुफ्ती को रिहा किया है. सरकार ने अगस्त 2019 में जम्मू-कश्मीर राज्य का विशेष दर्जा खत्म करके इस दो केंद्रशासित क्षेत्रों में विभाजित कर दिया था. जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म करने का महबूबा मुफ्ती काफी मुखर होकर विरोध करती रही हैं.
Featured Video Of The Day
Bangladesh Violence: Dhaka University परिसर में जुटे हज़ारों लोग, क्या मांगे रखीं सरकार के सामने?