वाराणसी : फेफड़े के कैंसर के मरीजों के लिए मदन मोहन मालवीय केंद्र और भाभा कैंसर अस्‍पताल में EBUS टेस्‍ट की शुरुआत

एंडोब्रोंकाइल अल्ट्रासाउंड (Endobronchial Ultrasound) एक तरह की स्कैनिंग प्रक्रिया है जिसके तहत फेफड़े के आसपास की ग्रंथि (लिंफनोड) में हुए बदलाव को देखने में मदद मिलती है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
एंडोब्रोंकाइल अल्ट्रासाउंडजांच फेफड़े के कैंसर से परेशान मरीजों के लिए बेहद कारगर है
वाराणसी:

महामना पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर केंद्र (MPMMCC) व होमी भाभा कैंसर अस्पताल (HBCH) में कैंसर मरीजों को बेहतरीन और गुणवत्तापरक इलाज देने के लिए समय-समय पर नई सुविधाओं की शुरुआत की जाती रही है. इसी कड़ी में अस्पताल में एंडोब्रोंकाइल अल्ट्रासाउंड (EBUS) जांच की शुरुआत की गई है. यह जांच फेफड़े के कैंसर से परेशान मरीजों के लिए बेहद कारगर है. इससे न केवल जांच में लगने वाला समय कम होगा बल्कि इसके लिए मरीज को कम से कम परेशानी से भी गुजरना पड़ेगा. गौरतलब है कि फेफड़े का कैंसर, कैंसर से होने वाली मौतों का सबसे बड़ा कारण है. ऐसे में समय रहते बीमारी की पहचान बेहद जरूरी है.

एंडोब्रोंकाइल अल्ट्रासाउंड (Endobronchial Ultrasound) एक तरह की स्कैनिंग प्रक्रिया है जिसके तहत फेफड़े के आसपास की ग्रंथि (लिंफनोड) में हुए बदलाव को देखने में मदद मिलती है. साथ ही इससे फेफड़े के कैंसर के मरीज के चरण (स्टेज) का भी पता चलता है. कैंसर इलाज में मरीज के सटीक चरण का पता होना बेहद आवश्यक होता है. इसके चरण को देखते हुए ही आगे का इलाज निर्धारित किया जाता है. अब तक अस्पताल में उपरोक्त जांच के लिए पारंपरिक तरीके का इस्तेमाल किया जाता था हालांकि अब इसके लिए एंडोब्रोंकाइल अल्ट्रासाउंड की सुविधा भी मरीजों को अस्पताल में मिलने लगी है.

अस्पताल के थोरासिक कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. मयंक त्रिपाठी ने बताया कि "एंडोब्रोंकाइल अल्ट्रासाउंड (EBUS)जांच फेफड़े के कैंसर के लिए आधुनिक जांच है. इस जांच में कम समय लगने के चलते न केवल मरीज को तुरंत आगे की प्रक्रिया के लिए तैयार कर दिया जाता है बल्कि उसे किसी भी तरह की तकलीफ भी नहीं होती. जांच को करने के लिए मरीज के मुंह में एक तार अंदर डाला जाता है. इस तार में आगे कैमरा लगा रहता है. कैमरे की मदद से हमें फेफड़े के आसपास के लिंफनोड में हुए बदलाव को देखने में मदद मिलती है और बेहद आसान तरीके से यह जांच पूरी भी हो जाती है. फेफड़े के कैंसर की जांच के लिए फिलहाल एंडोब्रोंकाइल अल्ट्रासाउंड की सुविधा देश में कुछ ही जगहों पर ही उपलब्ध है. महामना पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर केंद्र उपरोक्त जांच की सुविधा देने वाला पूर्वांचल का पहला अस्पताल है. कैंसर की जांच के साथ ही एंडोब्रोंकाइल अल्ट्रासाउंड के जरिए फेफड़े से जुड़ी दूसरी तरह की बीमारियों का भी पता लगाया जा सकता है."

Advertisement

अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आकाश आनंद ने कहा कि यूपी सहित पड़ोसी राज्यों के कैंसर मरीजों को एक छत के नीचे गुणवत्तापरक इलाज देने के लिए महामना पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर केंद्र एवं होमी भाभा कैंसर अस्पताल प्रतिबद्ध है. इसी प्रतिबद्धता को आगे बढ़ते हुए समय-समय पर मरीजों के हित को देखते हुए नई सुविधाओं की शुरुआती का जा रही है.

Advertisement

* लॉरेंस विश्नोई गैंग पर बड़ा खुलासा, सलमान खान को धमकाने की ऐसे चल रही थी प्लानिंग
* भारत में नए COVID-19 केसों में 19 फीसदी उछाल, पिछले 24 घंटे में 20,139 नए मामले
* बिगड़ सकती है बाढ़ की स्थिति, खतरे के निशान से ऊपर बह रहीं 22 नदियां, 8 राज्यों में अलर्ट

Advertisement

संसद में "गद्दार", "भ्रष्ट" जैसे शब्दों पर लगा बैन, विपक्ष ने उठाए सवाल

Advertisement
Featured Video Of The Day
Elon Musk के तेवर और बयान कैसे अमेरिकी President Donald Trump के लिए मुसीबत बन रहे हैं?