लखनऊ में रोडवेज लूट के आरोपी से मुठभेड़, एक घायल, एक फरार, जानिए पुलिस कैसे पहुंची आरोपियो तक

UPSRTC की आजमगढ़ डिपो की एक बस के कंडक्टर से ई-टिकट मशीन, बैग और अन्य सामान लूटकर स्कूटी सवार दो युवक फरार हो गए थे.  पीड़ित कंडक्टर ने आलमबाग थाने में इस संबंध में FIR दर्ज करवाई थी. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
लखनऊ:

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बुधवार देर रात एक पुलिस मुठभेड़ में रोडवेज बस कंडक्टर से लूट करने वाले दो आरोपियों में से एक गौरव कन्नौजिया गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसका साथी शुभम उर्फ शिवम् अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया. पुलिस ने घायल अभियुक्त को लोकबंधु अस्पताल में भर्ती कराया है. 

जानकारी के अनुसार UPSRTC की आजमगढ़ डिपो की एक बस के कंडक्टर से ई-टिकट मशीन, बैग और अन्य सामान लूटकर स्कूटी सवार दो युवक फरार हो गए थे.  पीड़ित कंडक्टर ने आलमबाग थाने में इस संबंध में FIR दर्ज करवाई थी. 

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक आरोपी पीयूष को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. पूछताछ के आधार पर लूट में शामिल गौरव और शुभम की पहचान हुई. इसी क्रम में आलमबाग के देवीखेड़ा रोड पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने दो संदिग्धों को रोकने की कोशिश  की. 

पुलिस टीम को देखते ही दोनों युवकों ने फायरिंग शुरू कर दी.  जवाबी कार्रवाई में गौरव कन्नौजिया को गोली लगी, जबकि शुभम मौके से फरार हो गया. 

मुठभेड़ स्थल से एक बिना नंबर प्लेट की स्कूटी, एक तमंचा, दो मोबाइल फोन, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा, ₹2760 नकद और बस कंडक्टर का ATM कार्ड बरामद किया गया. फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से सभी सबूत एकत्र कर जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें-: अपने जिगरी दोस्त ट्रंप की टीम से अलग क्यों हो गए एलन मस्क? पढ़ें इनसाइड स्टोरी


 

Featured Video Of The Day
'Munna Bhai MBBS मेरी फेवरेट मूवी' Adani Group के चेयरमैन Gautam Adani को क्यों पसंद है ये फिल्म?
Topics mentioned in this article