छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों के साथ मुठभेड़, एक जवान शहीद, 22 नक्सली ढेर

मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए एसपी जितेंद्र यादव ने कहा कि मारे गए कुछ नक्सलियों के शव बरामद हो गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ में 22 नक्सली मारे गए वहीं इस कार्रवाई के दौरान बीजापुर जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के एक जवान भी शहीद हो गए.  नक्सलियों को भारी नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है. मामला जिले के गंगालूर इलाके का है. इस मुठभेड़ की पुष्टि जिले के एसपी जितेंद्र यादव ने भी की है. एसपी ने बताया कि अभी मुठभेड़ चल रही है. सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किए हैं. 

घटना को लेकर मिली जानकारी के अनुसार बीजापुर पुलिस को सूचना मिली थी कि गंगालूर इलाके के एंड्री के जंगलों में भारी संख्या में नक्सलियों की मौजूदगी है. इस सूचना के बाद पुलिस और सुरक्षाबलों की संयुक्त पार्टी को इलाके में भेजा गया. यहां पहले से मौजूद नक्सलियों ने जवानों को आते देख गोलीबारी शुरू कर दी. 

बता दें कि बीजापुर के इस हिस्से में पुलिस और नक्सलियों के बीच कई बार मुठभेड़ हो चुकी है.  नक्सलियों के पांव उखाड़ने के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है. हालही में इस इलाके में 31 नक्सलियों को जवानों ने मार गिराया था. माना जा रहा है नक्सलियों के खिलाफ आज भी बड़ी कार्रवाई हो सकती है. नक्सली इस इलाके को अपना सेफ जोन मानते रहे हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें-:

महिला कमांडो, 100 किलोमीटर पैदल यात्रा, 31 नक्सली ढेर, जानिए बीजापुर मुठभेड़ की कहानी

Featured Video Of The Day
DRDO New Weapon: जानिए MGS और ATAGS की ताकत और इनकी क्षमता के बारे में | | DRDO | Indian Army
Topics mentioned in this article