दिल्ली के सीआर पार्क में मुठभेड़, चोरी करने आए शख्स को पुलिस ने मारी गोली

पुलिस फायरिंग में आरोपी चोर के पैर में गोली लगी है. घायल आरोपी चोर को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
घायल आरोपी चोर को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है. (सांकेतिक तस्वीर)
नई दिल्ली:

दक्षिणी दिल्ली के चितरंजन पार्क (CR पार्क) में एक घर में चोरी करने आये एक शख्स से पुलिस की मुठभेड़ की खबर है. पुलिस फायरिंग में आरोपी चोर के पैर में गोली लगी है. घायल आरोपी चोर को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सीआर पार्क थाने की एक टीम ने पिछले कई हफ्तों से क्षेत्र में वारदात को अंजाम दे रहे चोरों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया था. इस क्रम में आज सुबह तड़के 5 ऐसे अपराधियों को टीम ने जहानपनाह जंगल के अंदर से दबोच लिया.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि अपराधी पहले पुलिस टीम पर चाकू से हमला कर फरार हो गए बाद में वे फिर आमने-सामने आ गए. अपराधियों ने पहले पुलिस पर गोलियां चलाईं इसके जवाबी कार्रवाई में पुलिस फायरिंग में एक अपराधी घायल हो गया. उसे घुटने के नीचे उसके बाएं पैर के पिछले हिस्से में गोली लगी, फिर भी उसने भागने की कोशिश की और दीवार फांदकर बगल के घर में कूद गया.

वहां पहले से मौजूद पुलिस टीम ने उसे पकड़ लिया. सीआर पार्क थाने में उचित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है.

Featured Video Of The Day
Tahawwur Rana Extradition: 26/11 हमले के आरोपी आतंकी तहव्वुर राणा को भारत लाने की प्रक्रिया पूरी
Topics mentioned in this article