पुंछ:
जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले के एक गांव में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच सोमवार रात कुछ देर तक गोलीबारी हुई. अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खबर मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान शुरू किया था, जिसके बाद सुरनकोट के लसाना गांव में सोमवार रात को गोलीबारी की यह घटना हुई. गोलीबारी में सेना का एक जवान घायल हो गया, जिसे बाद में अस्पताल ले जाया गया.
सेना की जम्मू स्थित ‘व्हाइट नाइट कोर' ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर लिखा, ‘‘कल रात सुरनकोट के लसाना में पुलिस के साथ संयुक्त अभियान के दौरान सुरक्षा बलों का आतंकवादियों से आमना सामना हुआ. अभियान में अतिरिक्त जवानों को शामिल किया गया है और आतंकवादियों को भागने से रोकने के लिए तलाशी अभियान जारी है.
Featured Video Of The Day
Cough Syrup Death: Delhi में Coldrif Cough Syrup पर बैन, MP में 23 बच्चों की मौत, जहरीले DEG से खतरा