जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में मुठभेड़, लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादी ढेर

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने शोपियां के जैनपुरा इलाके के मुंझ मार्ग में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था, जो बाद में एक मुठभेड़ में तब्दील हो गया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
कश्मीर पुलिस ने ट्वीट कर दी जानकारी
श्रीनगर:

जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में मंगलवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादी मारे गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने शोपियां के जैनपुरा इलाके के मुंझ मार्ग में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था, जो बाद में एक मुठभेड़ में तब्दील हो गया.

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादी मारे गए. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े तीन आतंकवादी मारे गए. उनकी पहचान की जा रही है. विस्तृत जानकारी जल्द दी जाएगी.''

ये भी पढ़ें : केंद्रीय मंत्री वीके सिंह का दावा, "दिल्ली हवाईअड्डे पर भीड़ कम करने के लिए उठाए कदम"

ये भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ : CRPF ने कुंदर, सुकमा में बनाया ‘फॉरवर्ड ऑपरेटिंग बेस', नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई को मिलेगी मजबूती

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Naxalite Encounter: Kanker में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच फिर मुठभेड़, कई नक्सलियों के घेरे जाने की खबर