झारखंड के गुमला में पुलिस और जेजेएमपी के बीच मुठभेड़, इनामी नक्सली दिलीप लोहरा सहित तीन ढेर

Jharkhand Encounter: झारखंड के गुमला जिले में पुलिस ने तीन नक्‍सलियों को मुठभेड़ में ढेर कर दिया है. इनमें इनामी नक्‍सली दिलीप लोहरा भी शामिल है. पुलिस ने गुप्‍त सूचना मिलने के बाद यह कार्रवाई की.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • झारखंड के गुमला जिले में पुलिस ने झारखंड जन मुक्ति परिषद से जुड़े तीन नक्‍सलियों को ढेर कर दिया है.
  • करीब पांच घंटे तक चली मुठभेड़ में पुलिस को इनामी नक्सली दिलीप लोहरा को भी मार गिराने में कामयाबी मिली है.
  • पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि जेजेएमपी कमांडर रविंद्र यादव अपने दस्ते के साथ इलाके में मौजूद हैं.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Jharkhand Encounter:  झारखंड के गुमला जिले में पुलिस ने प्रतिबंधित संगठन झारखंड जन मुक्ति परिषद (Jharkhand Jan Mukti Parishad) के तीन उग्रवादियों को ढेर कर दिया है. पुलिस और उग्रवादियों के बीच करीब पांच घंटे तक मुठभेड़ चली. इस मुठभेड़ में पुलिस ने इनामी नक्‍सली दिलीप लोहरा को भी ढेर कर दिया है. साथ ही पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है. गुमला के एसपी को जेजेएमपी के कमांडर के इलाके में मौजूद होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद टीम का गठन कर घेराबंदी शुरू की गई थी.

पुलिस ने बताया कि यह मुठभेड़ गुमला जिले के घाघरा थाना क्षेत्र के लावा दाग असुर टोली जंगल में शनिवार को हुई. करीब पांच घंटे तक चली मुठभेड़ में हार्डकोर और इनामी नक्सली दिलीप लोहरा को ढेर करने में पुलिस को कामयाबी मिली है. साथ ही दो अन्‍य नक्‍सली भी मारे गए हैं.

गुप्‍त सूचना के आधार पर की कार्रवाई

गुमला के एसपी हरीश बिन जमा को गुप्त सूचना मिली थी कि जेजेएमपी के कमांडर रविंद्र यादव अपने दस्ते के साथ इस क्षेत्र में मौजूद हैं. इसके बाद पुलिस ने टीम का गठन कर नक्‍सलियों की घेराबंदी शुरू की.

इस अभियान में झारखंड जगुआर के साथ ही पुलिस के तीन थानों की पुलिस भी शमिल रही. इसमें घाघरा, बिशनपुर और गुमला थानों की पुलिस शामिल है.

हथियार और गोला-बारूद किया बरामद

पुलिस ने बताया कि नक्‍सलियों ने पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें तीन नक्‍सली मारे गए. नक्‍सलियों के पास से एके 47 और दो एसएलआर के अलावा भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया गया है.

बड़ी घटना को अंजाम में देने की फिराक में थे: एसपी

वही एसपी हरीश बिन जमा ने बताया कि मारे गए हार्डकोर नक्सली दिलीप लोहरा सहित 8 से 10 नक्‍सली किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में आए हुए थे. उन्‍होंने कहा कि गुप्त सूचना मिलने के बाद तुरंत कार्रवाई की गई और एक टीम का गठन किया गया.

Advertisement

उन्‍होंने बताया कि लावादाग असुर टोली में मुठभेड़ हुई, जिसमें पुलिस ने ढेर नक्‍सलियों को मार गिराया और अन्‍य नक्सली जंगल का लाभ लेकर भागने में सफल रहे. उन्‍होंने बताया कि अन्‍य नक्सलियों की तलाश में पूरे इलाके में सर्च अभियान चलाया जा रहा है.

Featured Video Of The Day
Tejashwi Yadav ने बिहार में बढ़ते अपराध पर उठाए सवाल, Police ने दिया जवाब | Bihar
Topics mentioned in this article