दिल्ली से जबलपुर जा रहे SpiceJet के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, पटना के बाद दिन की दूसरी घटना

रविवार को स्पाइसजेट के दो विमानों में तकनीकी खराबी आयी. इससे पहले पटना से दिल्ली जा रही स्पाइस जेट के विमान के इंजन में शनिवार को आग लगने के बाद उसकी पटना एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
जबलपुर जाने वाली फ्लाइट की दिल्ली में इमरजेंसी लैंडिंग
नई दिल्ली:

स्पाइस जेट (SpiceJet) की दिल्ली से जबलपुर जा रही फ्लाइट की वापस दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) पर इमरजेंसी लैंडिंग (Emergency Landing) कराई गई. उड़ान के बाद विमान में तकनीकी खराबी (Technical Fault in Aircraft) आ गई थी. स्पाइस जेट के प्रवक्ता ने बताया कि 19 जून को फ्लाइट Q400 विमान संख्या SG-2962 (दिल्ली-जबलपुर) में कुछ गड़बड़ी आ गई. इसके बाद उसे वापस दिल्ली में उतारा गया. फ्लाइट में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं.

प्रवक्ता ने कहा, "चालक दल ने देखा कि केबिन की ऊंचाई में वृद्धि के साथ केबिन दबाव अंतर नहीं बन रहा था. विमान को 6000 फ़ुट पर समतल किया गया था. दबाव फिर से हासिल नहीं किया गया. इसके बाद पीआईसी ने दिल्ली लौटने का फैसला किया. विमान को दिल्ली में सुरक्षित उतारा गया."

रविवार को स्पाइसजेट के दो विमानों में तकनीकी खराबी आयी. इससे पहले पटना से दिल्ली जा रही स्पाइस जेट के विमान के इंजन में शनिवार को आग लगने के बाद उसकी पटना एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. पायलट और एयरक्रू की सूझबूझ से सभी यात्रियों को सुरक्षित विमान से उतार लिया गया है. मिली जानकारी अनुसार 191 यात्रियों और चालक दल से भरी स्पाइसजेट विमान 737-800 के बाएं इंजन में टेकऑफ के कुछ मिनटों बाद ही एक पक्षी के टकराने के कारण आग लग गई.

स्थानीय लोगों ने आग लगने की सूचना दी, इसके बाद पटना हवाई अड्डे पर उसे सुरक्षित उतारा गया. उड्डयन नियामक के अनुसार, पक्षी के टकराने के कारण इंजन में आग लग गई, जिसे बाद में प्रक्रिया के अनुसार बंद कर दिया गया. घटना में किसी के भी घायल होने की सूचना नहीं है.

दिल्ली आ रही स्पाइसजेट विमान के इंजन में हवा में लगी आग, पटना में आपात लैंडिंग, सभी यात्री सुरक्षित

Advertisement
Featured Video Of The Day
Ukraine को लंबी दूरी की मिसाइल के इस्तेमाल की इजाज़त देकर क्या Biden ने Trump का खेल ख़राब कर दिया?