बीते साल इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री 49 प्रतिशत बढ़कर 15.29 लाख यूनिट रही: FADA

Electric vehicle sales in India 2023 : हाल ही में समाप्त वर्ष में दोपहिया ईवी की बिक्री 36.09 प्रतिशत बढ़कर 8,59,376 यूनिट हो गई, जो 2022 में 6,31,464 यूनिट थी.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
EV Sales 2023: फाडा के आंकड़ों के अनुसार, इलेक्ट्रिक यात्री वाहनों की बिक्री पिछले साल 114.71 प्रतिशत बढ़कर 82,105 यूनिट हो गई, जो 2022 में 38,240 वाहन थी.
नई दिल्ली:

Electric vehicle sales in India 2023 :देश भर में इलेक्ट्रिक वाहनों (Electric vehicle) का क्रेज काफी बढ़ गया है. इसी वजह से ईवी (EV) की मांग में तेजी आई है. देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री (EV) Sales) बीते साल 2023 में सालाना आधार पर 49.25 प्रतिशत बढ़कर 15,29,947 यूनिट हो गई. वाहन डीलर संघों के महासंघ (फाडा) ने मंगलवार को यह जानकारी दी. आंकड़ों के अनुसार, ईवी इंडस्ट्री ने 2022 में कुल 10,25,063 वाहन बेचे थे.

दोपहिया ईवी की बिक्री 36.09 प्रतिशत बढ़कर 8,59,376 यूनिट
हाल ही में समाप्त वर्ष में दोपहिया ईवी की बिक्री 36.09 प्रतिशत बढ़कर 8,59,376 यूनिट हो गई, जो 2022 में 6,31,464 यूनिट थी. इसी तरह तिपहिया इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री सालाना आधार पर 65.23 प्रतिशत बढ़कर 5,82,793 यूनिट हो गई, जो 2022 में 3,52,710 यूनिट थी.

इलेक्ट्रिक यात्री वाहनों की बिक्री 114.71 प्रतिशत बढ़ी
ई-वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री सालाना आधार पर 114.16 प्रतिशत बढ़कर 5,673 यूनिट हो गई, जबकि पिछले वर्ष यह 2,649 यूनिट रही थी. फाडा के आंकड़ों के अनुसार, इलेक्ट्रिक यात्री वाहनों की बिक्री पिछले साल 114.71 प्रतिशत बढ़कर 82,105 यूनिट हो गई, जो 2022 में 38,240 वाहन थी.

 2023 में देश में वाहनों की खुदरा बिक्री में 11 प्रतिशत वृद्धि दर्ज
वाहन डीलरों के संगठन फाडा ने सोमवार को कहा था कि देश में वाहनों की खुदरा बिक्री बीते कैलेंडर साल यानी 2023 में 11 प्रतिशत बढ़ी है.फाडा के मुताबिक, 2023  में घरेलू बाजार में वाहनों की कुल खुदरा बिक्री 2,38,67,990 यूनिट रही, जबकि 2022 में 2,14,92,324 वाहन बेचे गए थे. यात्री वाहनों की बिक्री पिछले साल 38,60,268 यूनिट रही, जो 2022 के 34,89,953 यूनिट के आंकड़े से 11 प्रतिशत अधिक है.

पिछले साल तिपहिया वाहनों की खुदरा बिक्री में 58% की तेजी
इसी तरह दोपहिया वाहनों की खुदरा बिक्री पिछले साल नौ प्रतिशत बढ़कर 1,70,61,112 यूनिट हो गई, जो 2022 में 1,55,88,352 यूनिट थी.तिपहिया वाहनों की खुदरा बिक्री पिछले साल 58 प्रतिशत बढ़कर 10,80,653 यूनिट हो गई, जो 2022 में 6,81,812 यूनिट थी.

वहीं,वाणिज्यिक वाहनों की खुदरा बिक्री 2022 के 9,18,284 इकाई से आठ प्रतिशत की वृद्धि के साथ 9,94,330 यूनिट पर पहुंच गई.ट्रैक्टर की खुदरा बिक्री बढ़कर 8,71,627 यूनिट हो गई, जो 2022 के 8,13,923 यूनिट के आंकड़े से सात प्रतिशत अधिक है.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Russia-Ukraine War: Donald Trump और Zelenskyy को मुलाकात से निकलेगा रास्ता? | News Headquarter
Topics mentioned in this article