जून के तीसरे सप्ताह में हो सकता है BJP अध्यक्ष का चुनाव -सूत्र

बीजेपी के मौजूदा अध्यक्ष जेपी नड्डा का बतौर अध्यक्ष कार्यकाल समाप्त हुए करीब दो साल का समय हो चुका है. लेकिन बीते करीब दो साल से पार्टी इस पद के लिए नया अध्यक्ष नहीं चुन पाई है.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
जून में होगा बीजेपी अध्यक्ष पद का चुनाव
नई दिल्ली:

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नए अध्यक्ष का चुनाव अगले महीने हो सकता है. सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार बीजेपी ने इस चुनाव को लेकर तैयारियां भी शुरू कर दी है. सूत्र बता रहे हैं अध्यक्ष का यह चुनाव जून के तीसरे सप्ताह में होना संभव है. केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा फिलहाल पार्टी के अध्यक्ष पद को संभाल रहे हैं. 

आपको बता दें कि बीजेपी के मौजूदा अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल करीब दो साल पहले ही पूरा हो चुका था. पार्टी ने उन्हें पद पर बने रहने के लिए एक्सटेंशन दिया है. बीजेपी के इतिहास में यह पहला ऐसा मौका है जब किसी अध्यक्ष का कार्यकाल समाप्त होने के बाद इतने लंबे समय तक नया अध्यक्ष नहीं चुना गया है. इस दौर में बीजेपी ने कई अहम चुनावों में जीत हासिल की है. इन चुनावों में पार्टी के प्रदर्शन पर इसका कोई विपरित असर नहीं पड़ा है.

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: बिहार में महिला Voters के नाम ज्यादा क्यों कटे? SIR ड्राफ्ट पर घमासान!
Topics mentioned in this article