शरद पवार की पार्टी NCP को मिले राष्ट्रीय पार्टी के दर्जे की समीक्षा करेगा चुनाव आयोग - सूत्र

क्‍या राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की "राष्ट्रीय पार्टी" की स्थिति कायम रहनी चाहिए? चुनाव आयोग अब इसकी समीक्षा करने जा रहा है. एक राजनीतिक दल को "राष्ट्रीय पार्टी" के रूप में मान्यता दी जाती है, यदि उसके उम्मीदवार लोकसभा या विधानसभा चुनावों में चार या अधिक राज्यों में कम से कम 6 फीसद वोट हासिल करते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
नई दिल्‍ली:

चुनाव आयोग ने शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की "राष्ट्रीय पार्टी" स्थिति की समीक्षा करने का फैसला किया है. आयोग आज एनसीपी के प्रतिनिधित्व पर सुनवाई करेगा, जिसमें उसके फैसले की समीक्षा की मांग की गई है. सूत्रों ने बताया कि एनसीपी अब राष्ट्रीय पार्टी के दर्जे की आवश्यकता को पूरा नहीं करती है. एक राजनीतिक दल को "राष्ट्रीय पार्टी" के रूप में मान्यता दी जाती है, यदि उसके उम्मीदवार लोकसभा या विधानसभा चुनावों में चार या अधिक राज्यों में कम से कम 6 फीसद वोट हासिल करते हैं. इसके अलावा उसे कम से कम चार लोकसभा सीटों पर जीत हासिल करनी होती है.

Featured Video Of The Day
NDTV Indian Of The Year 2025: IISc की प्रोफेसर Gali Madhavi Latha को ‘साइंस आइकन ऑफ द ईयर’
Topics mentioned in this article