BJP के तेलंगाना उपचुनाव उम्मीदवार से निर्वाचन आयोग ने मांगा जवाब, 5 करोड़ में वोट खरीदने का है आरोप

रेड्डी से स्पष्टीकरण मांगने का निर्णय मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार की अध्यक्षता में एक बैठक में लिया गया. तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) ने लेन-देन को लेकर निर्वाचन आयोग से संपर्क किया था.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
TRS ने BJP उम्मीदवार पर लगाया है वोट खरीदने का आरोप.
नई दिल्ली:

तेलंगाना में मुनुगोड़े विधानसभा उपचुनाव से पहले निर्वाचन आयोग ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार के. राजगोपाल रेड्डी से कहा कि वह अपने परिवार के स्वामित्व वाली कंपनी के खाते से निर्वाचन क्षेत्र में 23 लोगों और संस्थाओं को पांच करोड़ रुपये से अधिक के हस्तांतरण के बारे में समझायें. रेड्डी को लिखे एक पत्र में निर्वाचन आयोग ने उनसे यह सुनिश्चित करने के लिए भी कहा है कि विचाराधीन 5.24 करोड़ रुपये का उपयोग मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए नहीं किया जाए. रेड्डी को 31 अक्टूबर को शाम चार बजे तक रकम की लेनदेन के बारे में स्पष्टीकरण देने के लिए कहा गया है.

रेड्डी से स्पष्टीकरण मांगने का निर्णय मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार की अध्यक्षता में एक बैठक में लिया गया. तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) ने लेन-देन को लेकर निर्वाचन आयोग से संपर्क किया था.

बता दें तेलंगाना राष्ट्र पार्टी (टीआरएस) ने शनिवार को मुनुगोड विधानसभा से उपचुनाव लड़ रहे बीजेपी उम्मीदवार के राजगोपाल रेड्डी पर आरोप लगाया कि उन्होंने वोट खरीदने के लिए पांच करोड़ दो लाख रूपए कंपनी के खाते से खर्च किया है. टीआरएस पार्टी ने भाजपा उम्मीदवार के इस भारी खर्च संबंधी जानकारी चुनाव आयोग, मुख्य चुनाव अधिकारी, चुनाव आब्जर्वर व पुलिस आब्जर्वर और जिला चुनाव अधिकारी को भी दी.  टीआरएस ने बीजेपी उम्मीदवार पर आरोप लगाया है कि पांच करोड़ दो लाख रुपए मुनुगोड उपचुनाव में लोगों के वोट खरीदने के लिए किया गया है.

ये भी पढ़ें :

VIDEO: गुजरात हादसा : मोरबी में पुल टूटने से बड़ा हादसा, 90 से अधिक लोगों की मौत, कई घायल

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
BMC Polls 2026 Update: वोट डालने पहुंचे Akshay Kumar, RSS Chief Mohan Bhagwat | BMC Elections 2026