नई दिल्ली:
Lok Sabha Polls Schedule : चुनाव आयोग ने शनिवार को लोकसभा चुनाव 2024 की घोषणा से पहले बताया कि पिछले कुछ वर्षों में महिला मतदाताओं की भागीदारी में वृद्धि देखी गई है. मुख्य चुवाव आयुक्त राजीव कुमार के अनुसार, देश में 96.8 करोड़ मतदाता हैं, जिनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 49.7 करोड़ है, जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 47.1 करोड़ है. वहीं 18-19 आयु वर्ग में 85.3 लाख महिला मतदाता हैं.
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि 12 राज्यों में लिंग अनुपात 1,000 से ऊपर है. महिला मतदाताओं की संख्या पुरुषों की तुलना में अधिक है. 1.89 करोड़ नए मतदाताओं में से 85 लाख महिलाएं हैं. हमने उन लोगों का नाम भी शामिल किया है जो 1 जनवरी को 18 वर्ष के नहीं हुए हैं. 1 अप्रैल से पहले 5 लाख से अधिक लोग मतदाता बन जाएंगे.
2024 चुनाव की प्रमुख बातें
- देश में 97 करोड़ रजिस्टर्ड वोटर
- 1.89 करोड़ पहली बार वोट करेंगे
- साढ़े दस लाख से ज्यादा मतदान केंद्र
- 48 लाख ट्रांसजेंडर मतदाता
- 21 करोड़ से ज्यादा नौजवान मतदाता
- 12 राज्यों में महिला वोटर ज्यादा
- 47.1 करोड़ महिला मतदाता
- 49.7 करोड़ पुरुष मतदाता
- 85 से ज्यादा उम्र वाले घर से कर सकेंगे वोट
- आपराधिक पृष्ठभूमि वाले उम्मीदवार को 3 बार बताना होगा