'आरोप बेबुनियाद...': राहुल गांधी के 'मतदाताओं से धोखाधड़ी' के दावों पर चुनाव आयोग

राहुल गांधी के आरोपों पर पलटवार करते हुए चुनाव आयोग ने कहा कि चुनाव आयोग रोज-रोज लगाए जा रहे ऐसे बेबुनियाद आरोपों को नजरअंदाज करता है. साथ ही आयोग ने अपने कर्मियों को ऐसे गैर जिम्‍मेदाराना बयानों पर ध्यान नहीं देने के लिए कहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

चुनाव आयोग ने अब राहुल गांधी के आरोपों पर पलटवार किया है.

फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • चुनाव आयोग ने राहुल गांधी के वोट चोरी के आरोपों को पूरी तरह बेबुनियाद और निराधार बताया है.
  • चुनाव आयोग ने अपने कर्मियों को ऐसे गैर जिम्मेदाराना बयानों पर ध्यान नहीं देने के लिए कहा है.
  • राहुल गांधी ने बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर चुनाव आयोग पर वोट चोरी का गंभीर आरोप लगाया था.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्‍ली :

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के आरोपों पर अब चुनाव आयोग ने पलटवार किया है. चुनाव आयोग ने राहुल गांधी के आरोपों को बेबुनियाद बताया है. साथ ही कहा कि चुनाव आयोग रोज-रोज लगाए जा रहे ऐसे बेबुनियाद आरोपों को नजरअंदाज करता है. चुनाव आयोग ने अपने कर्मियों को ऐसे गैर जिम्‍मेदाराना बयानों पर ध्यान नहीं देने के लिए कहा है. राहुल गांधी ने शुक्रवार को बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर चुनाव आयोग पर बड़ा आरोप लगाया था और दावा किया था कि चुनाव आयोग वोट चोरी करवा रहा है. साथ ही कहा था कि रिटायरमेंट के बाद भी अधिकारियों को छोड़ा नहीं जाएगा.

राहुल गांधी के आरोपों पर पलटवार करते हुए चुनाव आयोग ने कहा कि चुनाव आयोग रोज-रोज लगाए जा रहे ऐसे बेबुनियाद आरोपों को नजरअंदाज करता है और रोज-रोज दी जा रही धमकियों के बावजूद निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से कार्य कर रहे सभी चुनावी कर्मियों को ऐसे गैर जिम्‍मेदाराना बयानों पर ध्यान नहीं देने के लिए कहता है.

आयोग ने राहुल गांधी पर लगाए आरोप

  1. चुनाव आयोग ने उन्हें 12 जून 2025 को एक मेल भेजा, वे नहीं आते हैं.
  2. चुनाव आयोग ने उन्हें 12 जून 2025 को एक पत्र भेजा, उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया.
  3. उन्होंने कभी भी किसी भी मुद्दे पर चुनाव आयोग को कोई पत्र नहीं भेजा.
  4. अजीब है कि वे बेतुके आरोप लगा रहे हैं. अब चुनाव आयोग और उसके कर्मचारियों को धमकाना भी शुरू कर दिया है. चुनाव आयोग ने इसे निंदनीय बताया है.
  5. चुनाव आयोग ऐसे गैर-जिम्‍मेदाराना बयानों को नजरअंदाज करता है और अपने सभी कर्मचारियों से निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से काम करते रहने का अनुरोध करता है.

वोट चोरी हो रही है, हमारे पास पुख्ता सबूत: राहुल गांधी 

राहुल गांधी ने शुक्रवार को बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर चुनाव आयोग पर बड़ा आरोप लगाया था और दावा किया था कि चुनाव आयोग वोट चोरी करवा रहा है. 

Advertisement

कांग्रेस के शीर्ष नेता ने संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैंने बोला है कि वोट चोरी हो रही है. अब हमारे पास एकदम पुख्ता सबूत हैं कि निर्वाचन आयोग वोट चोरी में शामिल है. मैं हल्के-फुल्के अंदाज में नहीं बोल रहा हूं, मैं 100 प्रतिशत सबूत के साथ बोल रहा हूं.''

Advertisement

आप हिंदुस्‍तान के खिलाफ काम कर रहे हो: राहुल गांधी

उन्होंने दावा किया, ‘‘हम जैसे ही यह जारी करेंगे, पूरे देश को पता लग लग जाएगा कि आयोग वोट चोरी करा रहा है और यह भाजपा के लिए करा रहा है.''

Advertisement

राहुल गांधी ने चेतावनी भरे लहजे में कहा, ‘‘मैं बड़ी गंभीरता से बोल रहा हूं कि निर्वाचन आयोग में जो भी यह काम कर रहे हैं, आपको हम छोड़ेंगे नहीं. आप हिंदुस्तान के खिलाफ काम कर रहे हैं, यह राष्ट्रदोह है. आप सेवानिवृत्त हो गए हों, या कहीं भी हों, आपको ढूंढ़कर निकालेंगे.''

Advertisement