ओडिशा की धामनगर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए प्रचार थमा

लगभग 107 मतदान केंद्रों को संवेदनशील केंद्रों के रूप में चिह्नित किया गया है. इस सीट पर 1,23,038 पुरुष मतदाता, 1,15,346 महिला मतदाता हैं, जबकि 33 तृतीय लिंग से हैं. मतदान 3 नवंबर को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा. मतों की गिनती 6 नवंबर को होगी.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
निर्वाचन क्षेत्र के 252 मतदान केंद्रों पर 2.38 लाख से अधिक पंजीकृत मतदाता हैं.

भुवनेश्वर. ओडिशा विधानसभा की धामनगर सीट पर 3 नवंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए मंगलवार शाम 6 बजे प्रचार अभियान थम गया. प्रचार अभियान के दौरान सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) और विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने एक दूसरे पर मतदाताओं को लुभाने के लिए “वोट के बदले नोट” में शामिल होने का आरोप लगाया. दोनों दलों ने इस मामले पर राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एस.के. लोहानी के समक्ष शिकायतें भी दर्ज कराईं.

भाजपा ने यह आरोप भी लगाया है कि बीजद ने अपनी उम्मीदवार अबंती दास के पक्ष में महिला स्वयं सहायता समूह की सदस्यों और सरकारी अधिकारियों का इस्तेमाल किया है. इस सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए पांच उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें दास अकेली महिला हैं.

राज्य में भाजपा के प्रमुख नेता केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने अंतिम घंटे में धामनगर में पार्टी उम्मीदवार सूर्यवंशी सूरज के लिए प्रचार करते हुए जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने 28 और 29 अक्टूबर को पदयात्रा और रोड शो के दौरान भी इस कृषि क्षेत्र का दौरा किया था.

प्रधान ने कहा, “हमें उम्मीद है कि धामनगर के लोग अपने प्रिय नेता विष्णु चरण सेठी के बेटे सूरज को जिताकर सेठी को श्रद्धांजलि देंगे.” उपचुनाव में केंद्रीय मंत्री बिशेश्वर तुडु, ओडिशा भाजपा अध्यक्ष समीर मोहंती, पार्टी के प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वर समेत भाजपा के विभिन्न नेताओं ने प्रचार किया.

बीजद अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने प्रचार अभियान में हिस्सा नहीं लिया, लेकिन उन्होंने डिजिटल माध्यम से धामनगर के लोगों को संबोधित किया. बीजद के लगभग 12 मंत्रियों, 24 विधायकों, सांसदों और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने दास के लिए प्रचार किया.

ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख सरत पटनायक, एआईसीसी के ओडिशा उप प्रभारी रुद्र राजू, कांग्रेस विधायकों व सांसदों ने अपने उम्मीदवार हरेकृष्ण सेठी के लिए जमकर प्रचार किया. निर्वाचन क्षेत्र के 252 मतदान केंद्रों पर 2.38 लाख से अधिक पंजीकृत मतदाता हैं.

Advertisement

लगभग 107 मतदान केंद्रों को संवेदनशील केंद्रों के रूप में चिह्नित किया गया है. इस सीट पर 1,23,038 पुरुष मतदाता, 1,15,346 महिला मतदाता हैं, जबकि 33 तृतीय लिंग से हैं. मतदान 3 नवंबर को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा. मतों की गिनती 6 नवंबर को होगी.

ओडिशा: सेंट्रल एक्साइज डिपार्टमेंट ने जब्त की 100 किलोग्राम चांदी

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Mahakumbh में आज दोपहर 12 बजे तक करीब 30 Lakh लोगों ने किया स्नान, श्रद्धालुओं का आंकड़ा 10 Crore पार
Topics mentioned in this article