बांग्लादेश में ट्रेन अग्निकांड में विपक्षी बीएनपी नेता समेत आठ गिरफ्तार, पार्टी ने संरा जांच की मांग

राशिद ने कहा, ‘‘ उन्होंने वीडियो कांफ्रेंस से हमले की पूरी योजना बनायी. मंसूर समेत जूबो दल के कम से कम 12-13 नेताओं ने बृहस्पतिवार शाम करीब छह बजे वीडियो कांफ्रेंस किया. उन्होंने किशोरगंज-नरसिंगडी तथा नारायणगंज-कमलापुर मार्गों पर हमला करने एवं विभिन्न वार्ड में कई मतदान केंद्रों पर देशी बम फेंकने की साचिश रची.’’

विज्ञापन
Read Time: 22 mins

ढाका: बांग्लादेश की राजधानी ढाका में शुक्रवार को हुए एक ट्रेन अग्निकांड की साजिश रचने और उसके वास्ते धन का प्रबंध करने को लेकर पुलिस ने शनिवार को विपक्षी दल बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के एक बड़े नेता समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया. चुनाव से पहले हुई इस घटना में चार लोगों की जान चली गयी. विपक्ष ने चुनाव का बहिष्कार कर रखा है.

शुक्रवार रात करीब नौ बजे भारतीय राज्य पश्चिम बंगाल की सीमा से सटे बेनापोल शहर से चलने वाली बेनापोल एक्सप्रेस जब अपने गंतव्य राजधानी के कमलापुर रेलवे स्टेशन से दो किलोमीटर पीछे गोपीबाग क्षेत्र में थी, तभी उसके चार डिब्बों में आग लगा दी गई.

रविवार के आम चुनाव से पहले पूरे देश में राष्ट्रीय सुरक्षा चौकसी बढ़ा दी गयी है. ऐसे में कल की घटना के सिलसिले में जिन आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है उनमें ढाका दक्षिण सिटी इकाई के बीएनपी के संयुक्त संयोजक नबी उल्लाह नबी और जूबो दल के पांच कार्यकर्ता शामिल हैं. जूबो दल बीएनपी की युवा शाखा है. गिरफ्तार किये गये लोगों मे एक आगजनी के मुख्य संदिग्धों में एक काजी मंसूर आलम है.

पुलिस की खोजी शाखा (डीबी) के प्रमुख तथा ढाका मेट्रोपोलिटन पुलिस (डीएमपी) के अतिरिक्त आयुक्त हारून-ओर- राशिद ने संवाददाताओं को बताया कि आलम ने पहले जेल जा जा चुके अपराधियों के साथ इस हमले के लिए समन्वय किया तथा नबी उल्लाह नबी ने उसकी सलाह दी एवं उसके लिए धनराशि का प्रबंध किया.

राशिद ने कहा, ‘‘ उन्होंने वीडियो कांफ्रेंस से हमले की पूरी योजना बनायी. मंसूर समेत जूबो दल के कम से कम 12-13 नेताओं ने बृहस्पतिवार शाम करीब छह बजे वीडियो कांफ्रेंस किया. उन्होंने किशोरगंज-नरसिंगडी तथा नारायणगंज-कमलापुर मार्गों पर हमला करने एवं विभिन्न वार्ड में कई मतदान केंद्रों पर देशी बम फेंकने की साचिश रची.''

डीबी प्रमुख ने कहा कि नबी वीडियो कांफ्रेंस में मौजूद नहीं था लेकिन वह धन का प्रबंधन करने वालों एवं हमला की सलाह देने वालों में एक था.'' लेकिन इस घटना की संयुक्त राष्ट्र की निगरानी में जांच की मांग करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की बीएनपी ने इसे आम चुनाव से पहले तोड़फोड़ का ‘‘पूर्व नियोजित'' कृत्य बताया है.

Advertisement

बीएनपी ने इस चुनाव का बहिष्कार किया है और उसने शनिवार सुबह छह बजे से 48 घंटे की राष्ट्रव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है. बीएनपी की अगुवाई पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया कर रही हैं. वह बीमार हैं तथा भ्रष्टाचार के आरोपों में घर में नजरबंद हैं.

बीएनपी के वरिष्ठ संयुक्त सचिव रूहुल कबीर रिज़वी ने एक बयान में बेनापोल से ढाका की ओर जाने वाली बेनापोल एक्सप्रेस ट्रेन में ‘‘उपद्रवियों द्वारा आगजनी'' के कारण यात्रियों की मौत पर चिंता व्यक्त की. ‘द डेली स्टार' अखबार के अनुसार रिजवी ने कहा, ‘‘इसमें कोई संदेह नहीं है कि बेनापोल एक्सप्रेस ट्रेन में आग विध्वंसक गतिविधि थी, जिससे लोगों की जान चली गई.''

Advertisement

अखबार के अनुसार रिजवी ने इस घटना की संयुक्त राष्ट्र की निगरानी में जांच कराने की मांग की. इस बीच ‘ढाका ट्रिब्यून' अखबार ने खबर दी है कि बांग्लादेश रेलवे ने इस घटना की जांच के लिए सात सदस्यीय समिति बनायी है ताकि घटना की वजह का पता चल सके और जिम्मेदारी तय की जा सके.

प्रशासन के अनुसार जिन चार डिब्बों में आग लगायी गयी उनमें तीन पूरी तरह जल गयीं. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन में करीब 292 यात्री सवार थे और उनमें से अधिकतर भारत से घर लौट रहे थे. पहले बांग्लादेश ने शांति एवं व्यवस्था बनाये रखने के लिए ‘नागरिक प्रशासन की मदद' के वास्ते सैनिकों को बुलाया था. रिपोर्ट में सामने आया कि अज्ञात लोगों ने उन आठ विद्यालयों में आग लगा दी जिन्हें रविवार के मतदान के लिए मतदान केंद्रों के रूप में इस्तेमाल किया जाना था.

Advertisement

अग्निशमन अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार शाम से पिछले 16 घंटे में आगजनी की कम से कम 15 घटनाएं हुई हैं. शुक्रवार शाम को बदमाशों ने पांच गाड़ियों में आग लगा दी थी. प्रधानमंत्री शेख हसीना ने बेनापोल एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगने से चार लोगों की मौत पर गहरा दुख जताया है . उन्होंने संबंधित अधिकारियों को यह जांच करने का निर्देश दिया कि क्या आग विध्वंसक गतिविधि के तहत लगायी गयी. बांग्लादेश में रविवार को मतदान है. आम चुनाव की निगरानी के लिए भारत के तीन पर्यवेक्षक सहित 100 से अधिक विदेशी पर्यवेक्षक ढाका पहुंच गए हैं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Attack Update: सैफ पर हमले का आरोपी मो. शहजाद गिरफ्तार