हरदोई में ट्रकों की टक्कर के बाद जब सड़क पर अंडों के लिए मच गई लूट, देखिए जरा

दो ट्रकों की आमने सामने जोरदार टक्कर हुई थी. इस टक्कर के बाद ट्रक में लदे अंडे सड़क पर बिखर गए थे और इस वजह से लोगों में अंडों को लूटने की होड़ मच गई थी. साथ ही पुलिस को भी घटना की जानकारी दी गई थी और भीड़ घायलों की मदद करने की बजाए अंडे लूटने में लगी हुई थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर
हरदोई:

उत्तर प्रदेश के हरदोई में दो ट्रकों की बीच हुई भिड़ंत में सड़क पर बिखरे अंडे लूटने की लोगों में होड़ मच गई. इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. जानकारी के मुताबिक घटना के वक्त लोग आगे तो आए लेकिन किसी ने भी घायलों की मदद नहीं की बल्कि वहां घटना की वजह से गिरे अंडे उठाकर भागने लगे. 

बता दें कि दो ट्रकों की आमने सामने जोरदार टक्कर हुई थी. इस टक्कर के बाद ट्रक में लदे अंडे सड़क पर बिखर गए थे और इस वजह से लोगों में अंडों को लूटने की होड़ मच गई थी. साथ ही पुलिस को भी घटना की जानकारी दी गई थी और भीड़ घायलों की मदद करने की बजाए अंडे लूटने में लगी हुई थी. 

इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल ट्रक ड्राइवर को अस्पताल भेजा. बता दें कि यह पिहानी कोतवाली के जहानी खेड़ा चौकी इलाके में पसगवां पुल का मामला है. इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक नृपेन्द्र कुमार ने कहा कि पिहानी थाना क्षेत्र के अंतर्गत जहानी खेड़ा पसिगवां के पास एक ट्रक एवं डीसीएम के बीच टक्कर हो गई थी जिसमें चालक एवं कंडेक्टर घायल हो गए थे. इसके बाद उन्हें तत्काल स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहां उनका इलाज कराया जा रहा है. इस सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची है इसमें जो डीसीएम है उसपर अंडा लदा हुआ था उसे ग्रामीणों द्वारा उठा लिया गया था इसमें आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. (मोहम्मद आसिफ की रिपोर्ट)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sachin Kambli Video: Vinod Kambli और Sachin Tendulkar की मुलाकात में असली बात ये है
Topics mentioned in this article