जयपुर की शिक्षा विभाग की वेबसाइट को हैक किया गया है. वेबसाइट को हैक करके उसपर "पहलगाम कोई हमला नहीं था" ये लिखा गया है. जानकारी के अनुसार पाकिस्तानी हैकर्स ने वेबसाइट को हैक किया और उसपर पोस्टर अपलोड किया. वेबसाइट हैक होते ही शिक्षा विभाग ने आईटी विंग को इसकी जानकारी दी. जिसके बाद वेबसाइट अस्थाई रूप से बंद कर दी गई. इसे अब रिकवर करने की कोशिश जारी है. इस पूरे मामले पर राज्य शिक्षा मंत्री का बयान आया है. उन्होंने कहा कि "कोई संवेदनशील डेटा लीक होने की पुष्टि नहीं. हम पूरे सिस्टम की व्यापक जांच करा रहे हैं."
एक प्रवक्ता के अनुसार, इस संबंध में राज्य के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने तुरंत संज्ञान लेते हुए शिक्षा विभाग के सूचना प्रौद्योगिकी विभाग (आईटी विंग) को सतर्क किया है. फिलहाल वेबसाइट को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है और उसकी 'रिकवरी' का काम तेजी से किया जा रहा है.
प्रवक्ता के अनुसार, विभाग ने साइबर सुरक्षा एजेंसियों को भी इस घटना की सूचना दे दी है और जांच शुरू कर दी गई है कि इस साइबर हमले के पीछे कौन-सा समूह सक्रिय है और किस तरह की जानकारी को नुकसान पहुंचाया गया है.
रिपोर्ट-Kritarth Singh Thakur