अनिल अंबानी से जुड़े ठिकानों पर ED का बड़ा सर्च ऑपरेशन, 35 जगहों पर हुई कार्रवाई

ईडी मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले को लेकर ये छापेमारी कर रही है. बताया जा रहा है कि ये छापेमारी दिल्ली और मुंबई में की गई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अनिल अंबानी से जुड़े ठिकानों पर ईडी की रेड
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • ED ने अनिल अंबानी से जुड़े दिल्ली और मुंबई स्थित परिसरों पर मनी लॉन्ड्रिंग मामले में छापेमारी की है.
  • ईडी लगभग पचास स्थानों पर तलाशी अभियान चला रही है और बैंकों व निवेशकों को धोखा देने की योजना का पता लगाया है.
  • प्रारंभिक जांच में यह खुलासा हुआ कि जनता के पैसे की हेराफेरी के लिए सुनियोजित योजना बनाई गई थी.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रिलायंस समूह के चेयरमैन अनिल अंबानी से जुड़े अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की है. ये छापेमारी दिल्ली और मुंबई में की गई है. सूत्रों के अनुसार ईडी ने ये छापेमारी मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच को लेकर की है.  सूत्रों के अनुसार ईडी 35 जगहों पर तलाशी अभियान चला रही है. ईडी की प्रारंभिक जांच में "बैंकों, शेयरधारकों, निवेशकों और अन्य सार्वजनिक संस्थानों को धोखा देकर जनता के पैसे की हेराफेरी करने की एक सुनियोजित और सोची-समझी योजना" का खुलासा हुआ है. ईडी ने दिल्ली और मुंबई में कुल 35 ठिकानों पर छापेमारी की है. इस दौरान 50 कंपनियों की जांच की गई है. छापेमारी के दौरान 25 लोगों से पूछताछ किए जाने की बात सामने आ रही है. 

बताया जा रहा है कि 2017 और 2019 के बीच, यस बैंक ने रिलायंस अनिल अंबानी समूह की RAAGA कंपनियों को लगभग 3,000 करोड़ रुपये का ऋण दिया. ईडी का दावा है कि उसने एक अवैध लेन-देन व्यवस्था का पता लगाया है जिसमें यस बैंक के प्रमोटरों ने कथित तौर पर लोन एक्सेप्ट करने से ठीक पहले अपनी निजी कंपनियों से पेमेंट लिया था.

Featured Video Of The Day
Jhalawar School Roof Collapsed: पिपलोदी गांव में पसरा मातम, बच्चों का हो रहा अंतिम संस्कार
Topics mentioned in this article