लैंड फॉर जॉब स्कैम मामले में मंगलवार को तेजस्वी यादव से पूछताछ करेगी ED

लालू प्रसाद साल 2004 से 2009 तक केंद्र की मनमोहन सिंह सरकार में रेल मंत्री थे उस दौरान ही उनके ऊपर तोहफे में भूखंड प्राप्त कर नौकरी देने का आरोप लगा था.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
नई दिल्ली:

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की मुश्किलें बढ़ सकती है. लैंड फॉर जॉब स्कैम मामले में ईडी मंगलवार को उनसे पूछताछ करेगी. जांच एजेंसी ने राजद नेता को अपने दिल्ली स्थित मुख्यालय में बुलाया है. यह मामला लालू प्रसाद  के 2004 से 2009 के बीच रेल मंत्री रहने के दौरान उनके परिवार को कथित तौर उपहार में दी गई या बेची गई जमीन के बदले रेलवे में की गई नियुक्तियों से जुड़ा है. इसे लेकर सीबीआई भी जांच कर रही है.  सीबीआई ने अपने आरोप पत्र में कहा कि भारतीय रेलवे के निर्धारित मानदंडों और प्रक्रियाओं का उल्लंघन करते हुए रेलवे में नियुक्तियां की गईं थी.

बताते चलें कि होली के ठीक बाद ईडी ने उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के दिल्ली स्थित आवास पर भी रेड मारा था. जिसके बाद कई राजनीतिक दलों ने इसे बदले की कार्रवाई बताई थी.जानकारी के अनुसार तेजस्वी यादव ईडी के समन पर कल दिल्ली में पेश होंगे. 

बताते चलें कि हाल ही में प्रवर्तन निदेशालय ने एक बयान जारी कर कहा था कि लालू यादव के रेल मंत्री रहने के दौरान उनके परिवार द्वारा कथित रूप से नौकरी के बदले जमीन मामले में अधिग्रहीत की गई भूमि कि कीमत वर्तमान में लगभग 200 करोड़ रुपये है.  केंद्रीय एजेंसी ने लालू प्रसाद के परिवार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए अन्य संपत्तियों की एक लंबी सूची भी जारी की थी और कहा था कि यह संपत्ति भी यादव परिवार ने उस घोटाले के माध्यम से ही अर्जित किया है. ईडी ने एक बयान में कहा था कि अब तक की गई पीएमएलए जांच से पता चला है कि तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव के परिवार द्वारा रेलवे में नौकरी दिलाने के एवज में पटना और अन्य क्षेत्रों में प्रमुख स्थानों पर कई जमीनों का अवैध रूप से अधिग्रहण किया गया था.

ये भी पढ़ें-

तेजस्वी यादव के इफ्तार पार्टी में शामिल हुए नीतीश कुमार

Featured Video Of The Day
Delhi Paschim Vihar में RK Fitness Gym पर फायरिंग! Lawrence Bishnoi ने ली जिम्मेदारी | Delhi Police
Topics mentioned in this article